अभिनेता सोनू सूद का लोगों की मदद का अभियान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वह पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं। जैसे ही उनके पास किसी की मदद का मैसेज पहुंचता है, वह तत्काल उसके लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही एक छात्र सोनू ने उनसे टवीटर पर मैसेज भेजकर मदद मांगी। इस बच्चे ने सोनू को टैग करके लिखा कि कोरोना काल में ऑनलाईन पढ़ाई हो रही है, मगर उसके पास फोन नहीं है, जिस वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पा रहा है।
नाम सोनू … और ऑनलाइन क्लास के लिए फ़ोन नहीं ?
बहुत नाइंसाफ़ी है भाई ।
कल पहुँच जाएगा। https://t.co/B2UFAblgpB— sonu sood (@SonuSood) January 10, 2021
यह मैसेज पढक़र सोनू भी फौरन हरकत में आ गए। उन्होंने टवीटर पर इस बच्चे का मैसेज टैग किया और उससे कहा कि नाम सोनू और ऑनलाईन क्लास के लिए फोन नहीं ? बहुत नाइंसाफी है भाई। कल पहुंच जाएगा।
इस मैसेज के साथ ही अगले दिन सोनू के पास ऑनलाईन पढ़ाई करने के लिए फोन पहुंच गया। इस तरह से सोनू ने अपने उस संदेश को एक बार फिर से सार्थक कर दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा है कि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया। अपने इस अंदाज से सोनू सूद आज हर दिल के लिए अजीज बन गए हैं। लोग उनकी इसी आदाओं के चलते उन्हें प्यार व सम्मान दे रहे हैं। जैसे ही उन्हें लगता है कि यह वाकई जरूरतमंद है, वह उसकी मदद को तुरंत तैयार हो जाते हैं।
पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया ?? pic.twitter.com/PSolQGry6v
— sonu sood (@SonuSood) January 10, 2021
अपने इसी अंदाज के लिए सोनू सूद ने हर दिल में अपने लिए जगह बना ली है। मजाकिया लहजे में वह बड़े से बड़ा काम भी चुटकियों में कर देते हैं। सोनू ने लॉकडाऊन में लोगों को उनके घर पहुंचाने का जो शानदार अभियान शुरू किया था, वह आज भी लगातार जारी है। टवीटर से जैसे ही उन्हें किसी जरूरतमंद का मैसेज मिलता है, उसके लिए वह तैयार खड़े हुए दिखाई देते हैं। सोनू सूद के इसी अभियान ने उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी दिलवाए हैं। उनकी फैन फेहरिस्त भी दिनों दिन लंबी होती जा रही है।