New Delhi: पुलिस से हमेशा लोगों को उम्मीद होती है कि वह उनकी रक्षा करेगी। वहीं पुलिस के जवान व अधिकारी की ड्यूटी होती है कि वह अपने नागरिकों का ध्यान रखे। इस बीच एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए एक 73 साल की बुजुर्ग महिला के लिए घर बनाकर दिया है। इस पुलिस वाले का नाम गंध्रती सतीश है, और यह तेलंगाना के जनगांव जिले के पलकुर्थी पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। इस पुलिसवाले की मदद से एक बुजुर्ग को नया घर मिला है।
दो महीने में तैयार हुआ घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2020 के अगस्त माह में 73 साल की बुजुर्ग महिला का घर बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही टूटने की कगार पर था। इस घर की ओर सतीश का ध्यान गया। जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह महिला को घर बनाकर देंगे। बताते चले कि दो माह के भीतर घर तैयार कर लिया गया है।
क्या कहते हैं सतीश
सब इंस्पेक्टर सतीश बताते हैं कि 73 साल की राजम्मा अपने दिव्यांग बेटे के साथ मिट्टी के बने घर में रह रही थी। बारिश की वजह से उनका घर काफी खराब हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। चार साल उनकी पोती की मौत हुई तो हालात और खराब हुए।उनकी बहू की एक साल पहले मौत हो चुकी थी।
एक बाद एक आई मुसीबत
सतीश बताते हैं कि इस परिवार पर एक के बाद एक मुसीबत आ रही थी। जिसकी वजह से वह और उनके बेटे ने बाजार के कुछ जगहों पर बैठकर भीख मांगना शुरु कर दिया। वह जान को जोखिम में डालकर एक ही घर में रहते थे।
घर बनाने में लगे 80 हजार रुपये
सतीश बताते हैं कि जब उन्हें बुजुर्ग अम्मा के बारे में पता चला तो उन्होंने फैसला किया कि वह उनके लिए घर बनवाकर देंगे। बताया जाता है कि घर बनाने में 80 हजार रुपये खर्च हुए हैं। साथ ही घर के लिए कुछ सामान भी खरीद कर दिया।