वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्था अथवा स्कूल बंद हैं| स्कूल के साथ-साथ कैनशाला भी कोरोना के चलते बाध्य हैं| ऐसे में अध्ययन-अध्यापन का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है| लेकिन आज भी ऐसे कई बच्चे हैं जिनके पास ऑनलाइन शिक्षण लेने के लिए फोन की सुविधा नहीं है| ऐसे में CankidsKidscan ने एक सराहनीय पहल की है, जिससे कैंसर योद्धा बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा|
CankidsKidscan ने दिए 400 टैबलेट
बता दें कि हाल ही में CankidsKidscan ने कैंसर योद्धा बच्चों को टैबलेट दिए हैं, जिससे वह भी अन्य बच्चों की तरह ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ सकें और ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें| CankidsKidscan ने अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के शुरू होने के उपलक्ष्य में इंडिया के 17 अस्पतालों में यह टैबलेट बांटे हैं| जिससे कैंसर ग्रसित बच्चे भी ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले पाएंगे|
टैबलेट में सभी सुविधाएं निहित हैं
Cankids की प्रमुख मीना अब्रोल ने बताया कि जो टैबलेट उनकी संस्था की ओर से दिए गए हैं उन सभी टैबलेट में सभी प्रकार की सुविधाओं को निहित किया गया है| टैबलेट में जरूरी एप जैसे दीक्षा और सरकारी शिक्षण एप पहले से ही टैबलेट में दिए गए हैं| इसके अलावा टैबलेट में चिकित्सीय शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ–साथ गूगलमीट, गूगल क्लासरूम, ज़ूम एप, गूगल ड्राइव और एमएस ऑफिस भी निहित है| इसी के साथ-साथ बच्चों को 1 वर्ष तक इंटरनेट भी दिया गया है|
अगले वर्ष तक प्रत्येक कैंसर पीड़ित बच्चों की उपकरण तक पहुँच को सुनिश्चित किया जाएगा: पूनम बगई
Cankids की अध्यक्ष पूनम बगई कहती हैं कि अगले वर्ष से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कैंसर योद्धा बच्चों की पहुँच इस उपकरण तक हो| CankidsKidscan की इस सराहनीय पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है|