देश के सबसे प्रभावी परिवार के तौर पर माने जाने वाला अंबानी परिवार के रूतबे और उनके रहन सहन को लेकर तो सभी जानते हैं, लेकिन यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस परिवार के बच्चे भी अपनी सलाह से बड़े से बड़ा फैसला बदलवा देते हैं। यहां बात हो रही है रिलांयस उद्योग के कर्ताधर्ता मुकेश अंबानी परिवार के बच्चों की। नीता अंबानी का कहना है कि जब भी उन्हें किसी सलाह की जरूरत होती है तो वह सबसे पहले अपने पति मुकेश अंबानी से ही बात करती हैं। नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी को ना केवल अपना गुरू मानती हैं, बल्कि उन्हें अपना मैंटर और सबसे बेहतर सलाहकार का दर्जा भी देती हैं।
अपने पति से लेती हैं नीता सलाह
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने यह बात स्वीकार भी की है कि उन्हें यदि सलाह की जरूरत होती है तो वह सीधे मुकेश अंबानी को ही संपर्क करती हैं। नीता अंबानी का कहना है कि मुकेश के अलावा वह अब अपने बच्चों से भी सलाह ले लेती हैं। उनका मानना है कि आजकल के बच्चों की सोच बिल्कुल अलग होती है। बच्चों की सोच में एनर्जी और पॉजीटिविटी होती है। वह हर सलाह को देने से पहले उस पर बहुत गौर करते हैं। इसलिए जो बच्चा बेहतर तरीके से सोचता हो उसकी सलाह भी अलग ही होगी। इसलिए अब वह अपने बच्चों को भी इससे जोडऩे लगी हैं।
इस तरह से बदल दिया था टाईम टेबल
नीता अंबानी बताती हैं कि एक बार वह धीरू भाई अंबानी स्कूल का टाईम टेबल बना रही थीं। वह अपनी सोच के अनुसार एक पीरियड एक घंटे का रखना चाह रही थी। तभी उनके बच्चे ईशा और आकाश जोकि उस समय 7 वीं व 8 वीं में पढ़ रहे थे, उन्होंने मुझे सलाह दी कि बच्चे 40 मिनट पढऩे के बाद आखिर के 20 मिनट में बुरी तरह से ऊब जाते हैं और वो समय पढऩे की बजाए या तो सो जाते हैं या फिर टाईम पास करते हैं। बच्चों की इस सोच व सलाह के बाद उन्होंने अपने स्कूल का पूरा टाईम टेबल बनाया और पीरियड का समय 40 मिनट और छोटे बच्चों के लिए इसे आधे घंटे कर दिया।