कोरोना काल में लोग इन दिनों सिनेमा के रोमाचंक को मिस कर रहे हैं। हालांकि कई शहरों में सिनेमा खोले जा चुके हैं और कई शहरों में लोग इससे वंचित हैं। इस बीच सिनेमा के एक दीवाने शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे हजारों लोग पसंद कर रहे हैं। इस शख्स ने अपने लैपटॉप के जुगाड़ से पिक्चर देखने के लिए स्पेशल लॉकडाऊन सिनेमा का अविष्कार कर दिया। यह कारनामा कर दिखाया है डायरेक्टर टॉम किंगसले ने और लोगों के बीच थियेटर की याद ताजा कर दी। जुगाड़ से बनाए गए इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो हजारों लोगों ने उसे पसंद किया और खूब तारीफ भी की।
ये वीडियो टॉम ने शेयर किया है
यह वीडियो सोशल मीडिया पर टॉम ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही यह भी लिखा है कि मैंने फुल स्क्रीन के एक्सपीरियंस को ताजा करने के लिए अपने लैपटॉप और कार्डबोर्ड की मदद से यह सिनेमा बनाया है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो उसे देखने वालों की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई और 80 हजार लोगों ने उसे लाईक किया है। लोग उनके इस सिनेमाई जुगाड़ की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
I’ve made a special Lockdown Cinema for my laptop to replicate the big screen experience pic.twitter.com/LBlLwbbwCg
— Tom Kingsley (@kingsley_tom) January 5, 2021
गजब का है ये जुगाड़ सिनेमा
हालांकि इस जुगाड़ सिनेमा को शेयर करने के साथ ही टॉम ये भी लिखते हैं कि इससे बड़ी स्क्रीन का मजा तो नहीं आ सकता, मगर कम से कम उसकी याद ताजा जरूर कर देता है। वह लिखते है कि उनकी बिल्ली भी इससे रोमांचित हो रही है। वह बताते हैं कि इस जुगाड़ को उन्होंने एक बेकार पड़े कार्डबोर्ड, लाल-काले रंग के कार्ड और कुछ वाटर कलर की सहायता से तैयार किया है। इस वीडियो को लोग काफी अधिक संख्या में शेयर भी कर रहे हैं।
it’s not *exactly* the big screen experience, but at least it gives some sense of occasion. also my cat Zuul likes exploring it pic.twitter.com/4whzrQd9LW
— Tom Kingsley (@kingsley_tom) January 5, 2021