समाज में बेटी के पैदा होने से कई परिवार खुश नहीं होते। उन्हें केवल बेटे की चाहत होती है। इन परिवारों का मानना है कि बेटे ही परिवार का नाम रोशन करते हैं तथा उनसे ही परिवार आगे भी बढ़ता है। इसलिए लोग घर में बेटे के जन्म लेने की प्रार्थना करते हैं। लेकिन अब समाज में यह परिर्वतन भी देखने को मिल रहा है। बेटियां जहां शिक्षित होकर अपने परिवारों के मान सम्मान को बढ़ा रही हैं , वहीं उनके जन्म पर भी अब खुशियां व बैंड बाजे बजने लगे हैं।
ऊंची सोच का है ये परिवार
ऐसे ही एक परिवार से आज आपका परिचय करवाते हैं। आर्थिक रूप से मजबूत ना ही सही, मगर सोच इस परिवार की बहुत मजबूत है। यही वजह है कि अपने घर में बेटी का जन्म होने पर इस परिवार ने इतनी खुशियां मनाई कि लोग देखकर हैरान रह गए। जी-हां इस परिवार ने बेटी के पैदा होने पर अपने सैलून को ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया।
गवालियर का है ये अदभुत मामला
यह मामला है गवालियर का। इस परिवार ने खास अंदाज में खुशियां मनाई और अपने इसी अंदाज के जरिए समाज के हर वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस परिवार के गवालियर में तीन सैलून हैं, बेटी का जन्म होने पर तीनों सैलून पर आने वाले ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर मुफ्त में उनकी कटिंग व अन्य कार्य किए गए। सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस परिवार की तारीफ करते नहीं थक रहा।
पहली संतान के तौर पर हुई बेटी
गवालियर के रहने वाले सलमान के अपने तीन सैलून हंै। सलमान के घर 26 दिसंबर को पहली संतान के रूप में बेटी का आगमन हुआ तो उन्होंने अपने सैलून की सेवाएं निशुल्क कर दी। यह उनकी खुशी जाहिर करने का अपना तरीका था। जैसे ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सलमान के कुम्हरपुरा, टाल रोड कबीर कालोनी व शिवाजी नगर के सैलूनों पर लोगों की भीड़ लग गई। सैलून पर काम करने वालों ने लगातार पंद्रह घंटे तक काम किया और वहां आने वालों को निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई।