सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां पर लोग देश दुनिया की सभी खबरों से पलक झपकते ही अवगत हो जाते हैं। कई वीडियो और फोटो देखकर मजा आता है तो कईयों पर दुख भी होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें घोड़े पर बैठा एक युवक सामान की डिलीवर करने के लिए जा रहा है। इस वीडियो को कश्मीर का बताया जा रहा है और टवीटर पर Umar Ganie नाम के इस शख्स ने इसे शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही श्रीनगर, कश्मीर, सनो हैशटैग किया गया है।
दावा: अमेजन का है ये डिलीवरी बॉय
दावा किया गया है अमेजन कंपनी का डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठकर सामान की डिलीवरी कर रहा है। इस घोड़े की मदद से डिलीवर बॉय लोगों तक यह सामान पहुंचा रहा है। इसमें तर्क यह है कि फिलहाल श्रीनगर में भारी बर्फबारी हो रही है। सडक़ों पर बर्फ जमी है, वाहन चलाने में दिक्कत को देखते हुए ही अमेजन का डिलीवरी बॉय घोड़े की मदद से सामान की डिलीवरी कर रहा है।
In our social work profession, there is one principle called Use of Local Indigenous Resources ❤️ https://t.co/nbwC2KyuHD
— kashur (@BashirSabahat) January 12, 2021
टवीटर पर शेयर किया ये वीडियो
टवीटर पर शेयर किए गए उमर के इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ यह भी लिखा है अमेजन डिलीवरी इनोवेशन। इस खबर के जारी होने तक वीडियो को 20 हजार से भी अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है तथा काफी अधिक संख्या में लाईक भी मिल रहे हैं।
डिलीवरी बॉय को सम्मानित करने की मांग
इस वीडियो को लोग खूब मजे लेकर देख रहे हैं और कई लोग इस पर मजे लेते हुए इस डिलीवरी बॉय को पुरस्कार देने की बात भी कह रहे हैं। इसके अलावा कई लोग इस वीडियो पर चटकारे भी ले रहे हैं। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि इस डिलीवरी बॉय को मैसेज कर दो कि वह घोड़ा चलाते समय फोन पर बात ना करे, वर्ना पुलिस पकड़ लेगी।