कहते हैं कि पेट भरने के लिए लोगों को मजदूरी तो करनी पड़ती है, साथ ही गरीब होने का बहुत सा खामियाजा भी लोगों को सहना पड़ता है। तभी तो कहते हैं कि मजदूरी और मजबूरी आदमी को क्या क्या नहीं करवाती। गरीब व मजदूर को कई बार ऐसे ऐसे काम तक करने पड़ते हैं, जिसे इस सभ्य समाज में अशोभनीय माना जाता है।
वीडियो देखकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
ऐसे ही एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इस मजदूर से दिखने वाले आदमी को आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से अकेले ही एक भारी भरकम मोटरसाईकिल को अपने सिर पर उठाकर बस की छत पर ऊपर ले जा रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। एक बार तो उसे अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ कि किस तरह से एक आदमी एक मोटर साईकिल को अपने सिर पर रखकर अकेले बस की सीढिय़ों पर चढ़ रहा है।
शानदार बैलेंस बनाया था
इस आदमी ने अपने सिर पर जिस तरह से मोटरसाईकिल को उठाया हुआ है और उसका शानदार तरीके से बैलेंस बनाया हुआ है, वह अपने आप में गजब है। लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा कि पेट का सवाल है, इसलिए ऐसा काम करना पड़ रहा है। किसी ने इस मजदूर को बाहुबली कहा तो किसी ने कहा कि मजदूरी ही मजबूरी का दूसरा नाम है। इस 15 सैकेंड के वीडियो को डा. अजयतिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
India is absolutely incredible…so much strength in such a small frame! pic.twitter.com/zm4R5cjT4w
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 22, 2021
देंखे वीडियो में कैसे उठाई बाईक
यह वीडियो और उसमें दिखाई देने वाला मजदूर किस तरह से एक बाईक को अकेले ही अपने सिर पर उठाकर बस की छत पर ले जा रहा है। इस बाईक का संतुलन जिस तरह से इस व्यक्ति ने बनाया है, उसकी सभी तारीफ भी कर रहे हैं। बाईक को बस की छत तक पहुंचाने वाले इस मजदूर की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।