New Delhi: नए साल 2021 को सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ शुक्रवार को लखनऊ जू पहुंची। यहां पर सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। समस्या उन पर्यटकों के सामने आई, जो घंटों टिकट लेने की लाइन में लगे रहे। बताते चले कि लखनऊ जू को लगभग 8 महीने बाद पर्यटकों के लिए खोला गया है।
बना यह रिकॉर्ड
जू प्रशासन की ओर से बताया गया है कि भारी संख्या में पर्यटक जू पहुंचे थे। जिसकी वजह से दिन में बैटरी वाली कार की सर्विस भी बंद करनी पड़ी थी। प्रशासन ने कहा कि नए साल के दिन इतनी संख्या में लोग कभी नहीं आए थे।
बीते सालों के रिकॉर्ड टूटे
साल के पहले दिन इतनी तदाद में पर्यटक आएंगे। शायद जू प्रशसान को भी इस बात की खबर नहीं थी। क्योंकि कोरोना को देखते हुए लग रहा था कि लोग घरों में ही रहेंगे। वहीं बात करे बीते कुछ सालों की तो इस साल सबसे ज्यादा पर्यटक आए हैं।
ली गई सेल्फी
जू के अंदर जहां हाथी, चिम्पांजी सहित अन्य वन्यजीवों का दीदार किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।
क्या कहा पर्यटकों ने
यहां पर परिवार संग आई योगिता कहती हैं कि उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लग रहा था। क्योंकि कोरोना के चलते वह बीते 8 माह से घर पर ही थी। हालांकि जब परिवार के लोगों ने कहा कि घूमने चलना है तो वह डरते हुए तैयार हुई हैं। हालांकि जू के अंदर आने के बाद सारा डर भाग गया है। वह कहती हैं कि भगवान कोराना से सबकी रक्षा करेंगे। वहीं दूसरे पर्यटक श्याम कहते हैं कि लंबे समय बाद जू को खोला गया है। मुझे वन्यजीव काफी पसंद हैं, इसलिए मैं परिवार संग यहां आया हूं। बताते चले कि जू प्रशासन ने जू परिसर के अंदर में कोराना से संबंधित सभी नियमों का पालन पर्यटकों से करवाया है।