हाल ही में हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव वर्तमान में भी चर्चा का विषय बना हुआ है| यह विषय वर्तमान में भी अखबारों और मीडिया चैनलों में अपनी जगह बनाए हुए है| इसी बीच ट्विटर की ओर से एक ऐसी खबर आई है जिसने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दे दिया है| हाल ही में ट्विटर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है|
अकाउंट निलंबित करने के पीछे थी ये वजह
बता दें कि 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह है और हाल ही में ट्रंप ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि वह 20 जनवरी को जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे| उसी के बाद ट्विटर ने यह अकाउंट निलंबित करने का फैसला किया| ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से किए गए ट्वीट का ट्विटर टीम ने गहन अध्ययन और समीक्षा की है और संदर्भों को देखते हुए उनका अकाउंट निलंबित किया गया है|
हाल में हुआ था अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हमला
हाल ही में बुधवार को ट्रंप के सैंकड़ों समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हमला बोला था| यह वाक्य तब का है जब बिल्डिंग में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने की औपचारिक प्रक्रिया चल रही थी| इस हमले में 4 नागरिक और 1 पुलिस अफसर ने अपनी जान गवाई थी| इसी के मद्देनजर ट्विटर ने यह फैसला लिया, क्यूंकि ट्रंप के ट्वीट हिंसा को हवा दे सकते थे|
इससे पहले भी हो चुका है अकाउंट लॉक
बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर की ओर से ट्रंप का ट्विटर अकाउंट लॉक किया जा चुका है और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि यदि ट्रंप ने इस सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के नियमों को तोड़ा तो ट्रंप को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा| फिलहाल इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक की ओर से भी ट्रम्प का अकाउंट नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह तक बंद कर दिया गया है|