एक टाईगर की ताकत देखकर लोग बुरी तरह से घबरा गए। इस टाईगर ने अचानक एक कार पर हमला बोल दिया। टाईगर ने कार को अपने मुंंह से खींचना शुरू कर दिया, जिससे कार का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई और वह टाईगर को भगाने के लिए दूसरी कार से चिल्लाने लगे। मगर टाईगर ने उनकी तरफ देखा तक नहीं और कार पर उसका निशाना उसी तरह से जारी रहा।
बेंगलूरू के पार्क का बताया गया है ये वीडियो
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलूरू के बन्नेघटटा पार्क का है। मोना पटेल ने इस वीडियो को टवीटर पर शेयर किया है। उन्होंने ही इस वीडियो को बन्नेघटटा पार्क का बताते हुए कैप्शन लिखा है कि बेंगलूरू के बन्नेघटटा पार्क में टूरिस्ट की कार को खींचता हुआ एक टाईगर । इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और उस पर काफी संख्या में लाईक भी आए हैं।
Tiger pulling tourist vehicle in Bannerghatta park , Bengaluru
?
Recieved on whatsapp pic.twitter.com/TfH8mAiN2b— Mona Patel (@MonaPatelT) January 15, 2021
टाईगर की ताक देखकर रह गए हैरान
इस वीडियो मेें देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक टाईगर ने कार पर हमला बोल दिया और वह उसे अपने मुंंह से खींचने लगा। काफी देर तक वह इसी प्रकार से कार को खींचता रहा। हालांकि वहां दूसरी गाडिय़ों में मौजूद लोग यह वीडियो देखकर हैरान रह गए। उन सभी ने टाईगर को भगाने की कोशिश भी की, मगर वह टस से मस नहीं हुआ। कुछ देर की इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने कमेंटस भी किए हैं। कईयों ने इस टाईगर को बहुत प्यारा बताया है तो कईयों ने उसकी ताकत पर हैरानी जताई है।