गरीबी क्या होती है ये जानना है तो इस बच्चे से पूछिए, किस तरह से ये बच्चा सडक़ पर सब्जी बेचते हुए पढ़ाई भी कर रहा है। ऐसे ही फोटो उन लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं ,जोकि सभी ऐशो आराम मिलने के बाद भी पढ़ाई करने से बचते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस बच्चे का फोटो खूब वायरल भी हो रहा है। एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि हो कहीं भी आग, लेकिन जलनी चाहिए।
ये बच्चा जरूर आईएएस बनेगा
कई बार ऐसे पे्ररणा दायक बच्चों को देखकर एक ऐसा जुनून आता है कि जब यह बच्चा घोर गरीबी के बीच पढ़ाई कर सकता है तो फिर हम क्यों नहीं। सडक़ पर सब्जी बेचते हुए इस बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख रहे हैं। यह बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। इस फोटो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि यह बच्चा बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनेगा, वहीं कई लोग सरकारी योजनाओं पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार कहती हैं कि बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके द्वारा अनेक बड़ी योजनाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस बच्चे की कहानी उन सभी योजनाओं को आईना दिखा रही हैं।
“हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.”
पुष्पेंद्र साहू. कक्षा: 7
(सौजन्य: ओम प्रकाश चतुर्वेदी) pic.twitter.com/YH1iQ8sB31
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 10, 2021
इस शख्स ने शेयर की है फोटो
ये फोटो सोशल मीडिया पर ओमप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा शेयर की है। इसी फोटो को झारखंड के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी शेयर किया है और उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन दी है कि हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। इस फोटो मे इस बच्चे का नाम पुष्पेंद्र साहू बताया गया है, जोकि सातवीं क्लास में पढ़ रहा है। सब्जी बेचकर पढ़ते हुए इस बच्चे की फोटो ओमप्रकाश चर्तुर्वेदी ने हाईवे नंबर एन एच-30 से लिए गए हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस बच्चे की फोटो को हजारों लोग लाईक कर चुके हैं और वह अपनी अपनी तरह से इस फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं।