New Delhi: सिंघु बॉर्डर सहित अन्य बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों ने साफ कर दिया है कि वह बिना मांग को पूरा कराए बिना घर नहीं लौटेंगे। बताते चले कि किसान आंदोलन को 40 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। बीतते वक्त के साथ यह आंदोलन और भी मजबूत हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसानों के समर्थन में और भी लोग पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में देशभर की किसान महिलाएं ट्रैक्टर चलाना सीख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह महिलाएं ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगी।
किसानों ने कहा निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
चार जनवरी की बातचीत में जब कोई फैसला नहीं निकल पाया तो किसानों ने एलान कर दिया था कि वह राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। अब इस कड़ी मेें अब देशभर की महिलाएं ट्रैक्टर चलाना सीख रही हैं।
क्या कहा महिलाओं ने
अमृतसर में ट्रैक्टर मार्च के ट्रैक्टर चलाना सीख रही महिलाओं ने बताया कि हमें बताया गया है कि 26 जनवरी को परेड में ट्रैक्टर मार्च निकालना है। इसलिए हम ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसलिए रोजाना अभ्यास भी कर रहे हैं।
नहीं बनी बातचीत
किसान नेताओं व केंद्र की मोदी सरकार के बीच हुई बातचीत से बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है, जिसकी वजह से किसान नराज है। किसान कह रहे हैं कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही हैं। जिसकी वजह से हमें अपना धरना जारी रखना होगा। बताते चले कि केंद्र की मोदी सरकार व किसान नेताओं के बीच सात राउंड की बातचीत भी फेल रही है।
लोहड़ी का पर्व भी मनाया जाएगा
बताया जा रहा है कि किसान धरना स्थल पर ही लोहड़ी का पर्व मनाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पर्व को मनाने के लिए भारी संख्या में लोग पंजाब, हरियाणा से पहुंचने वाले हैं। किसानों का कहना है कि हम छह माह का राशन लेकर आए हैं, इसलिए धरना तो जारी ही रहेगा।