अब किसान अपनी फसल के अतिरिक्त गाय के गोबर से भी पैसा कमाएंगे। केंद्र सरकार की गोबर धन पोर्टल योजना से ऐसा संभव हो सकेगा। सरकार ने इस स्कीम के तहत वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई गोबरधन पोर्टल के माध्यम से किसान फसलों के अलावा भी धन कमा सकते हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों से वादा किया था कि वह 2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी करेंगे। यह उसी तरफ बढ़ाया गया एक कदम है।
इस तरह काम करेगी गोबर धन पोर्टल योजना
केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को ध्यान में रखते हुए बुधवार केा गोबरधन पोर्टल लांच किया। इस यूनिफाइड पोर्टल पर योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस योजना के अगले पांच साल में किसानों को एक लाख करोड़ रुपए की आमदनी होगी। इस स्कीम के तहत गांव को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना और पशुओं के गोबर और खेतों के ठोस पदार्थों को बायोगैस में परिवर्तित करना लक्ष्य होगा। इस स्कीम से न केवल किसान धन कमा सकेंगे। बल्कि ऊर्जा भी पैदा करे सकेंगे।
गोबर धन पोर्टल पर मिलेगी जानकारी
केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के अनुसार किसान को बायोगैस और इथेनॉल के उत्पादन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर जाकर मिलेगी। बायोगैस के प्लांट से संबंधित लोन और किसी भी तरह का आर्थिक सहायता पोर्टल के माध्यम से मिल जाएगी। सरकार का लक्ष्य है इस पोर्टल के माध्यम से ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।