कहते हैं कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। जिस उम्र में आपने सीखना या पढऩा शुरू किया, उसी उम्र में आप सफल होकर दिखा सकते हैं, बस इसके लिए आपके अंदर हौंसला, जज्बा और परिश्रम करने की धुन होनी चाहिए। लोग बुढापे में आकर भी कई बड़े काम सीखते और करके दिखाते हैं। लोग उनके इस जज्बे को सलाम भी करते हैं। लोगों से हिम्मत मिलने के बाद आदमी किसी भी उम्र में कोई भी काम करके दिखा सकता है।
इस महिला ने पास की एलएलबी
ऐसी ही एक महिला भी इसलिए सुर्खियों में हैं कि उन्होंने पचास साल की उम्र में एलएलबी पास करके वकील बनकर दिखाया है। अपने इसी हौंसले व परिवार वालों की मदद से वी जयश्री ने ये बड़ी सफलता पाई है। कोच्ची के कुट्टीचल की रहने वाली जयश्री हमेशा से ही वकील बनना चाहती थी। उसके अंदर एक सपना पल रहा था कि जब भी मौका मिलेगा, वह अपने इस सपने को साकार अवश्य करेंगी। इस तरह उन्हें एक अवसर मिला और केरल यूनिवर्सिटी से उन्होंने तीसरी रैंक से एलएलबी पास करके साबित कर दिखाया कि किसी भी काम को करने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती।
अब वकील बन चुकी है जयश्री
फिलहाल एलएलबी पास करने के बाद जयश्री ने जूनियर वकील के रूप में अपना काम आरंभ कर दिया है। इससे पहले जयश्री एक निजी कंपनी में एकाऊंटेंट के तौर पर काम कर रही थीं। पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी जयश्री आगे की पढ़ाई भी करना चाहती थीं, मगर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाई। शादी के बाद उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई थी। उसे अपने परिवार का साथ देना था, इसलिए वह नौकरी करने लगी। इस बीच उन्होंने एक दिन अपने दोनों बच्चों व पति से सलाह कर एलएलबी करने की बात उनसे सांझा की। परिवार ने स्पोर्ट किया और उन्होंने केरल यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने का अपना सपना पूरा कर लिया। सिटीमेल न्यूज उनके हौंसले, जज्बे और कठिन परिश्रम को सलाम करता है।