वैलंटाईन डे को प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ प्यार का इजहार तो करते ही हैं, साथ ही सारा दिन एक दूसरे के साथ बिताना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक प्यारे कपल ने भी एक दूसरे के साथ इस प्यार के दिन को मनाने का निश्चय किया। वह दुनिया की नजरों से छुपने के लिए एक ऐसी जगह जा पहुंचे, जहां उन्हें कोई ना देख सके। मगर उनका यह आईडिया बुरी तरह से फ्लॉप हो गया।
Online dating. pic.twitter.com/NQXXAkfxoB
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 13, 2021
प्यार को लग गई नजर
देखते ही देखते उनके प्यार की इस जगह को जमाने की ऐसी नजर लगी कि उनका यह जुनून मीडिया की सुर्खियां बन गया। सोशल मीडिया पर उनके आपस में प्रेम भरे पलों को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस प्रेमी जोड़े का यह फोटो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि वह मीडिया में छा गया।
वैलेंटाईन डे मनाने के लिए पहुंच गया यहां
बता दें कि एक शख्स अपनी प्र्रेमिका के साथ वैलेंटाईन डे मनाने के लिए रेल की पटरियों पर पहुंच गया और एक मालगाड़ी के नीचे छुपकर एक दूसरे से प्यार जताने लगे। मगर इस बीच किसी ने उनके ये निजी पलों को कैमरे में कैद कर लिया। इस प्रेमी जोड़े को इस बात की भनक तक नहीं लगी। मगर फोटो वायरल होने के बाद अब मालगाड़ी के नीचे छुपकर बैठे इस कपल को देखकर हर कोई चुस्की ले रहा है। इस फोटो पर लोग खूब मजेदार कमेंटस भी कर रहे हैं।
फोटो देखकर हंस रहे हैं लोग
लोग इस जोड़े को देखकर खूब हंस रहे हैं। इस वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। बता दें कि यह फोटो टवीटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है। इस फोटो पर श्री नंदा ने कैप्शन दिया है, ऑनलाईन डेटिंग, वहीं इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंटस करते हुए लिख रहे हैं कि मरेंगे साथ जिएंगे साथ। कईयों ने कहा कि वैलेंटाईन डे भी मनाना जरूरी है। कई लोग लिख रहे हैं कि हर किसी के प्यार के इजहार का अपना ही तरीका है।