अभी तक आपने फोन के जरिए लोगों को सेल्फी लेते हुए देखा होगा। लड़कियां हों या फिर कोई और इंसान सेल्फी का क्रेज उनके सिर पर इस तरह से चढ़ा हुआ दिखाई देता है कि बात बात पर वह सेल्फी लेने लगते हैं। यही वजह है कि अब मोबाईल फोन कंपनियां भी ऐसे शानदार फीचर वाले फोन लेकर आ रही हैं, जिनसे सेल्फी लेेने का मजा ही अलग होता है। विशेष तौर पर सेल्फी वाले फोन भी बाजार में खूब बिक रहे हैं।
सिर पर चढ़ा है सेल्फी का जादू
बच्चे हों या बड़े या फिर महिलाएं, हर किसी के सिर पर सेल्फी का जादू छाया रहता है। ऐसा ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म स्टार भी इस फोटो को देखकर उन्हें शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में एक ऐसा शानदार और क्यूट सा फोटो शेयर किया है, जिसमें कुछ बच्चे चप्पल का इस्तेमाल फोन की तरह से करके अपनी सेल्फी ले रहे हैं। इन बच्चों की मासूयिमत को देखकर वह भी इस पर टिप्पणी करने से चूके नहीं।
इन फिल्मी सितारों ने भी की प्रशंसा
अनुपम खेर ने ही नहीं बल्कि फिल्म स्टार सुनील शेटटी से लेकर मुन्नाभाई एमबीबीएस फेम बोमन ईरानी और जाने माने इंडियन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने भी जब इस फोटो को देखा तो उनके चेहरों पर मुस्कान छा गई। उन्होंने भी चप्पल से सेल्फी लेने की इस फोटो को खूब सराहा है। यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। हर कोई इस फोटो का कायल होता दिखाई दे रहा है। सभी लोग इन बच्चों की मासूमियत पर भी हैरान हो रहे हैं। किस तरह से ये बच्चे एक चप्पल के उलटे हिस्से को मोबाईल की तरह से प्रयोग कर उससे सेल्फी ले रहे हैं। जिसने भी ये फोटो देखा, उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ गई।