जानवर भी मौसम का मिजाज देखकर पूरी मस्ती करते हैं। समुंद्र किनारे एक हाथी के बच्चे की मस्ती का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर इसे क्यूट कहकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक हाथी का बच्चा समुंद्र किनारे मस्ती करते हुए पानी में एन्जॉय कर रहा है। इस फोटो को आईआरएस अफसर नावेद ने पोस्ट किया है।
कहां का है फोटो नहीं पता
हालांकि नावेद द्वारा पोस्ट किया गया यह फोटो कहां का है, यह किसी को नहीं पता। मगर जिस तरह से इस फोटो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, वह अपने आप में खूब मजेदार भी है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से हाथी का यह बच्चा समुंद्र किनारे अठखेलियां कर रहा है, उसे देखकर प्रतीत होता है कि वह पहली बार वहां गया होगा। समुंद्र किनारे पानी में मस्ती करते हुए इस हाथी का फोटो क्लिक होते ही वह सोशल मीडिया पर छा गया।
This baby elephant’s first day at a beach will bring a smile to your face. pic.twitter.com/DwRZ4IQEOE
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) February 2, 2021
चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
आईआरएस अधिकारी नावेद ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है कि इस हाथी के बच्चे को पहले दिन समुंद्र किनारे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस फोटो को सोशल मीडिया पर देखने वाले लोग इसे खूब लाईक कर रहे हैं। कई लोग इस फोटो को थाईलैंड बीच की बता रहे हैं तो कईयों का कहना है कि हाथी के बच्चे की मनमोहक अंदाज की इन फोटोज ने दिल जीत लिया । इस तरह से इस फोटो को यूजर पसंद करते हुए अपनी अपनी तरह से उस पर कमेंटस कर रहे हैं।