क्रिकेट के शौकीनों को यह खबर और वीडियो खूब मजेदार लगेगा। लोग एक खिलाड़ी के उस वक्त के मिजाज को अच्छी तरह से समझ सकते हैं, जब खेलते वक्त उसे जर्सी बदलने की जरूरत महसूस हुई, जैसे ही उन्होंने अपनी जर्सी बदली, तभी बाऊंड्री लाईन पर बॉल आ गई, हालांकि वह बॉल के पीछे भागे भी, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बॉल ने दिया धोखा
बॉल ने उन्हें धोखा दे दिया, जिसकी वजह से बॉल बाऊंड्री के पार चली गई। जिससे दूसरी टीम को चार रनों का सहयोग मिल गया। इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हो गया कि लोग खूब चुटकी भी ले रहे हैं।
आबू धाबी में चला था ये मैच
बता दें कि इन दिनों आबू धाबी में टी-10 क्रिकेट लीग मैच खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग मजाकिया तरीके से भी देख रहे हैं। बता दें कि नॉर्दन वॉरियर्स और आबू धाबी के बीच ये मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान मैदान में आबू धाबी के खिलाड़ी रोहन मुस्तफा टीशर्ट बदल रहे थे।
Just when you think you’ve seen it all pic.twitter.com/mjveCV5cvX
— David T (@SportingTrade) February 1, 2021
तभी लगा जोर का शॉट
उसी दौरान अचानक बल्लेबाज ने जोर का शॉट मारा और बॉल रोहन के पास उस वक्त पहुंच गई, जब वह टीशर्ट बदल रहे थे। हालांकि रोहन ने बॉल को पकडऩे का भरसक प्रयास भी किया, मगर अफसोस कि वह बांऊड्री पार चली गई और दूसरी टीम को चार रन मिल गए। इस मैच में आबू धाबी की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और नॉर्दन वारियर्स ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।