जानवर भी अपना बदला लेना जानते हैं। ऐसे ही एक प्यारे जानवर का नाम है कंगारू। इसे बेहद ही शांत प्रवृति और मनमौजी जानवर माना जाता है। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप इस शांत और मनमौजी कंगारू को इंसान से अपना बदला लेते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो के अनुसार सुरक्षाकर्मी की डे्रस पहने एक व्यक्ति इस कंगारू को परेशान करता है। वह उसे हाथ से मारता है, सताता है और जब यह आदमी अपनी हरकत के बाद खड़ा होता है तो कंगारू उस पर हमला बोल देता है।
इस वीडियो को देखकर खुश हो जाएंगे आप
कंगारू का यह क्यूट वीडियो देखकर आप बेहद ही आश्चर्यचकित रह जाएंगे। इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से कंगारू अपना बदला लेता है। वह इस आदमी पर लातों की बौछार कर देता है। पहले ये आदमी कंगारू को घूंसा मारता है। कई घूंसे मारने के बाद अचानक कंगारू को गुस्सा आ जाता है और वह इस आदमी के पीछे चढक़र उसे लातों से मारने लगता है। इस आदमी की हरकत से कंगारू इतना परेशान हो जाता है कि उसे गुस्सा आ जाता है। वह भी इस आदमी से अपना बदला लेने के लिए उस पर लात बरसा देता है।
Meanwhile in Australia… pic.twitter.com/2LiM1i2Pkv
— Nature & Animals? (@AnimalsWorId) January 26, 2021
देंखे कैसे बदला लेता है कंगारू
इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यदि किसी को परेशान किया जाता है तो वह भी अपना बदला जरूर लेता है। हरदम शांत और मस्त रहने वाला यह कंगारू जब इस आदमी से तंग आ जाता है तो वह उसके ऊपर चढक़र लातों से मारकर अपना बदला लेता है। यह वीडियो आपका मन मोह लेगा और इससे यह भी साबित हो जाएगा कि किस तरह से जानवर भी अपना गुस्सा निकालते हैं।