फरीदाबाद। हरियाणा एक ऐसा स्टेट है, जहां मैडल लाने वाले खिलाडिय़ों की पैदावार होती है। दुनिया भर में होने वाले खेल आयोजनों में हरियाणा के खिलाड़ी जमकर मैडल बटोरते हैं और अपने देश की शान में चार चांद लगाते हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार बीजेपी शासन वाले इस प्रदेश के खिलाडिय़ों से सौतेला व्यवहार करती है, जबकि खेलों की दुनिया में एक तरह से सूखाग्र्रस्त कहे जाने वाले गुजरात पर सबसे अधिक मेहरबानी की जाती है। गुजरात के खिलाडिय़ों पर जहां जमकर धनवर्षा होती है, वहीं हरियाणा के खिलाडिय़ों के प्रति कंजूसी दिखाई जाती है। दरअसल ये हम नहीं कह रहे, बल्कि हरियाणा के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा का आरोप है, हुडडा ने केंद्रीय बजट में खेलों को जारी किए गए फंड के आधार पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
दीपेंद्र ने ना केवल खेलों की दुनिया बल्कि अन्य अहम मसलों पर भी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया । तो चलिए आपको बताते हैं कि दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कैसे कैसे गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे । आपको ये तो पता ही होगा कि इन दिनों चुनावी सीजन के चलते कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ समूचे प्रदेश में हरियाणा मांगे हिसाब नाम से एक पदयात्रा निकाली है। दीपेंद्र हुडडा के नेतृत्व में ये पदयात्रा हाल ही में फरीदाबाद पहुंची, जहां बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस नेता विजय प्रताप की अगुवाई में हजारों युवाओं ने दीपेंद्र हुडडा का जोरदार तरीके से स्वागत किया। सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने बडख़ल क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके विजय प्रताप, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफार कुरैशी, कांग्रेस नेता रेणु चौहान और मुकेश डागर सहित हजारों लोगों के हजूम को साथ लेकर बडख़ल क्षेत्र में पदयात्रा निकाली और लोगों से जनसंपर्क किया।
दरअसल इस यात्रा का असल उददेश्य जहां दीपेंद्र हुडडा को भावी सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करना है, वहीं विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रचार प्रसार भी रहा। विजय प्रताप द्वारा आयोजित इस पदयात्रा का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया, वहीं दीपेंद्र सिंह हुडडा ने आमजन के साथ खुद को पूरी तरह से कनेक्ट भी किया। वो लोगों से खुले दिल से मिलते हुए दिखाई दिए।
इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुडडा ने केंद्र की बीजेपी सरकार की खेल नीति और केंद्रीय बजट में हरियाणा के साथ किए गए सौतेल व्यवहार को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस साल के खेलो इंडिया के बजट में 2200 करोड़ में से हरियाणा को केवल 65 करोड़ दिया। वहीं, गुजरात को 600 करोड़ रुपए और यूपी को 500 करोड़ से ज्यादा दिया। जबकि ओलंपिक में देश के 6 मेडल में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21% खिलाड़ी हरियाणा के हैं। पिछले 4 ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए 40% से 50% मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। दीपेंद्र ने हरियाणा में बढ़ते क्राईम और फरीदाबाद शहर की दूुर्दशा को भी मुददा बनाया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी और हरियाणा को फिर से खुशहाल बनाया जाएगा। ऐसे ही तमाम मुददों पर दीपेंद्र हुडडा ने बीजेपी सरकार को पूरी तरह से कठघरे में खड़ा कर दिया।