HomeHaryana Newsइधर हरियाणा में चुनावों की घोषणा, उधर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सहित IPS...

इधर हरियाणा में चुनावों की घोषणा, उधर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सहित IPS अफसरों के तबादले

Date:

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेस के जरिए राज्य में चुनावों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों का ऐलान किया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दो करोड़ 1 लाख मतदाताओं वाले इस राज्य में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके मात्र चार दिन बाद यानि कि 4 अक्टूबर को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। चुनावों के लिए 27 अगस्त को मतदाता सूची भी जारी कर दी जाएगी। लेकिन नोमिनेशन से पहले तक वोट बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। राजीव कुमार के अनुसार जो लोग नए वोट बनवाना चाहते हैं , उनके पास नोमिनेशन से पहले तक का समय है और वो अपने नए वोट बनवा सकते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि राज्य भर में 73 सामान्य और 17 आरक्षित सीट निर्धारित हैं। उनके अनुसार शहरी क्षेत्रों में स्थित रिहायशी सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और लोग आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत का चयन किया गया है। उनके अनुसार इन तीन शहरों की रिहायशी सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन सभी पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

हरियाणा में आईपीएस के तबादले

वहीं इस बीच जहां मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य में चुनावों की घोषणा की, वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सहित एक दर्जन से भी अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें प्रमुख तौर पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें आईजी लॉ एंड आर्डर सहित प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनके स्थान पर ओपी नरवाल को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा डीआईजी सुरेंद्र पाल को डीआईजी मधुबन, एसपी सीआईडी लोकेंद्र सिंह को एसपी पानीपत, नितिका गहलौत को एसपी टेलीकॉम की अतिरिक्त जिम्मेदारी गई है। गुरूग्राम के डीसीपी क्राईम नरेंद्र बिजनारिया को एसपी भिवानी, एसपी भिवानी वरूण सिंगला को एसपी कुरूक्षेत्रा,नितिश अग्रवाल को डीसीपी क्राईम गुरूग्राम, एसपी पानीपत अजीत शेखावत को एसपी सीआईडी पंचकूला, एसपी कैथल उपासना को एसपी आरटीसी भौंडसी, एसपी रेलवे अंबाला राजेश कालिया को एसपी कैथल और एसपी एससीबी,राजीव देशवाल को एसपी रेलवे अंबाला, एचपीएस अधिकारी जितेंद्र गहलावत को एसपी वूमैन सुरक्षा पंचकूला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, वहीं डीएसपी हांसी विनोद शंकर को डीएसपी रेवाडी तथा संजय कुमार को एसीपी झज्जर से डीएसपी हांसी ट्रांसर्फर किया गया है। इस तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों की ट्रांसर्फर लिस्ट भी जारी की गई है।

Related articles:

अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन किया।

फरीदाबाद ।  वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री...

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, विपुल गोयल के लिए मांगी वोट

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपुल गोयल के...

कमल का बटन दबाकर विपुल को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें : अमन गोयल

फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव का अंतिम दौर आ रहा है...

मानव रचना ने जापान से मिलाए हाथ, विकसित भारत के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

फरीदाबाद । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड...

फरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव महेंद्र कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद। फरीदाबाद विस क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को...

Latest courses: