फरीदाबाद । श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की मुख्य सूत्रधार रही वात्सल्यमूर्ति साध्वी ऋतम्भरा फरीदाबाद में 22 से 29 सितंबर तक श्रीराम कथा प्रस्तुत करेंगी। वात्सल्य ग्राम वृंदावन की फरीदाबाद जिला इकाई ने अध्यक्ष सुरेंदर बन्सल की अध्यक्षता में बैठक कर कथा की विस्तृत जानकारी दी। सेक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन में आयोजित होने वाली श्री रामकथा में साध्वी ऋतम्भरा अपनी ओजस्वी वात्सल्यवाणी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों के साथ साथ श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अपने संस्मरण भी सुनाएंगी।
फरीदाबाद समिति के महासचिव बी आर सिंगला ने बैठक में बोलते हुए कहा कि हम फरीदाबाद वासियों को लगातार 8 दिन विश्व विख्यात आध्यात्मिक वक्ता साध्वी ऋतम्भरा के मार्मिक प्रवचन सुनने का अवसर मिलेगा।
कथा प्रारंभ दिवस 22 सितंबर को 508 महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेंगी। कथा श्रोताओं को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कथा को सफल बनाने के लिए अभी से सम्पर्क में जुटने का संकल्प लिया।