HomeHaryana Newsहरियाणा में 70 नए चेहरों को बीजेपी की टिकट, इन मंत्री और...

हरियाणा में 70 नए चेहरों को बीजेपी की टिकट, इन मंत्री और बड़े नेताओं पर चली कैंची

Date:

चंडीगढ़। हरियाणा में हैट्रिक बनाने की उम्मीद में बीजेपी युद्वस्तर पर अपनी योजनाओं को अमल में ला रही है। बीजेपी इस बार फूंक फूंककर कदम रखना चाह रही है, यही वजह है कि नब्बे विधानसभा क्षेत्रों में से इस बार आधे से भी अधिक नेताओं की टिकट काटे जाने की खबर है। संभावना है कि इस बार राज्य के कई बड़े नेताओं के साथ साथ मौजूदा मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों की टिकट भी बीजेपी उड़ा दे। दरअसल सत्ताविरोधी लहर से जूझ रही बीजेपी इस बार नए चेहरों पर दांव खेलने जा रही है। तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि 2019 के मुकाबले इस बार कितने नेताओं की टिकट कटने जा रही है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि बीजेपी ने टिकट बांटने के लिए आरएसएस के अलावा अपने गोपनीय सर्वे को भी पुख्ता आधार बनाया है। आरएसएस और इस सर्वे के बाद बीजेपी अपने कई कददावर नेताओं को भी घर बिठाने की योजना बना चुकी है, यानि कि बेहिचक उनकी टिकट काटी जा रही है। आपको ये जानकार हैरत होगी कि इस बार पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व मंत्री संदीप सिंह तथा मौजूदा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जैसे बड़े नेताओं की टिकट पर भी कैंची चलाने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी करीब 70 से अधिक नए चेहरों को टिकट देने जा रही है।

2019 के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को दोबारा टिकट ना देने का विचार भी किया जा रहा है। लेकिन हो सकता है कि हारे हुए चेहरों में यदि किसी का सर्वे में दमदार रिजल्ट आया हो तो उस पर विचार किया जाए। तो चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता पर जीत दर्ज करने की तैयारी में जुटी बीजेपी अपने किन किन नेताओं की टिकट काटने जा रही है।

इनमें अभी तक जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें कालका से लतिका शर्मा, नारायणगढ़ से सुरेंद्र नाडा, मुलाना से राजबीर बुराडा, सढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से वर्तमान मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से धनश्यामदास अरोड़ा, रादौर से कर्णदेव कंबोज, लाड़वा से पवन सैनी, शाहबाद से कृष्ण बेदी, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, कलायत से कमलेश ढांडा, लाडवा से पवन सैनी,गुहला से रवि त्रिणवाली, पूंडरी से वेदपाल एडवोकेट, नीलोखेडी से भगवानदास कबीरपंथी, इंद्री से रामकुमार कश्यप, असंध से सरदार बक्शी सिंह , इसराना से कृष्ण पंवार, समालखां से शाशिकांत, गन्नौर से निर्मल चौधरी, मुलाना से राजबीर बराड, सादौरा से बलवंत सिंह , लाडवा से पवन सैनी, सिरसा से प्रदीप कुमार, रानियां से रामचंद्र कंबोज, डबवाली से देवीलाल, कालांवाली से बलकौर सिंह, फतेहाबाद से डुडाराम बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है। आपको बता दें कि डूडाराम कुलदीप बिश्नोई परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी पोजीशन भी अच्छी बताई जा रही है, लेकिन उनकी टिकट को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि कुलदीप उनकी टिकट पक्की करवाने की कोशिश में जुटे हैं।

अब आगे की टिकटों को लेकर बात करते हैं सफीदो से बच्चन आर्य, नरवाना से संतोष कुमार, टोहाना से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ,रतिया से लक्ष्मण नाभा , जुलाना से प्रविंद्र ढुल , बरौढा से पहलवान योगेशवर दत्त , गन्न्नौर से निर्मल सिंह , खरखौदा से श्रीमति मीना नरवाल , सोनीपत से पूर्व मंत्री कविता जैन,गोहाना से तीर सिंह राणा, ऐलनाबाद से पवन बैनीवाल, कलाना से आशा खैदर, नारनौंद से पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु , बरवाला से सुरेंद्र पूनिया , हिसार से डा कमल गुप्ता , दादरी से रेसलर बबीता फौगाट , बाढडा से सुखबीर सिंह, तोशाम से शशिकांत परमार, बवानीखेडा से मौजूदा मंत्री बिशंभर बाल्मीकि, महम से शमशेर खरखडा , गढी सांपला से सतीश नांदल,रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , कलानौर से राम अवतार बाल्मीकि, बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक के नाम भी इस टिकट कटने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।

अब बात करते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की जोकि 2019 में चुनाव हारे थे, खबर है कि इस बार उनकी टिकट बदली जा सकती है, उनके स्थान पर किसी नए चेहरे को लाने के संकेत हैं। जबकि धनखड़ को किसी अन्य सीट से लडवाया जा सकता है। वहीं झज्जर से राकेश कुमार , बेरी से विक्रम कादियान , अटेली से सीताराम यादव, महेंद्रगढ़ से पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा की टिकट भी काटे जाने की खबर है, वहीं मौजूदा मंत्री और बावल से विधायक बनवारी लाल यादव की टिकट पर भी कैंची चलने की खबर से बीजेपी में सन्नाटा छा गया है। इसी तरह से रेवाडी से सुनील कुमार, गुरूग्राम से सुधीर सिंगला, सोहना से मौजूदा मंत्री और विधायक संजय सिंह , नूंह से जाकिर हुसैन ,हथीन से प्रवीण चौधरी की टिकट भी बीजेपी इस बार काटने जा रही है।

खबर तो ये भी आ रही है कि मेवात से लगभग सभी नेताओं के टिकट काटी जा रही है। इनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। वहीं होडल से विधायक और पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पृथला से सोहनपाल छोकर को भी टिकट ना दिए जाने का निर्णय पार्टी के स्तर पर लिया गया है, वहीं बात करें पलवल की तो मौजूदा विधायक दीपक मंगला पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, इस सीट से युवा मोर्चा नेता गौरव गौतम और वरिष्ठ बीजेपी नेता वीरपाल दीक्षित के नाम टिकट के दावेदारों में सुर्खियों में हैं। जबकि एनआईटी फरीदाबाद से भी किसी नए चेहरे पर बीजेपी दांव खेलने जा रही है। हो सकता है कि एनआईटी में बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सांसद कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौेधरी को चुनाव मैदान में उतार दे। वहीं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी तीसरी बार मौजूदा शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को ही मैदान में उतारने जा रही है, जबकि फरीदाबाद शहरी सीट को लेकर मंथन की स्थिति बनी हुई है, जबकि बल्लभगढ़ से वर्तमान मंत्री मूलचंद शर्मा और तिगांव फरीदाबाद से मौजूदा विधायक राजेश नागर की टिकट फाईनल मानी जा रही है। दरअसल बीजेपी और आरएसएस ने ये तय कर लिया है कि इस बार कुछ सीटों पर मौजूदा विधायक, मंत्री और सांसदों के परिजनों को टिकट दी जाए, ताकि इन सीटों पर जीत का परचम लहराया जा सके।

Related articles:

अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन किया।

फरीदाबाद ।  वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री...

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, विपुल गोयल के लिए मांगी वोट

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपुल गोयल के...

कमल का बटन दबाकर विपुल को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें : अमन गोयल

फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव का अंतिम दौर आ रहा है...

मानव रचना ने जापान से मिलाए हाथ, विकसित भारत के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

फरीदाबाद । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड...

फरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव महेंद्र कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद। फरीदाबाद विस क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को...

Latest courses: