चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी को लेकर एक नई खबर आ रही है, जिसके बाद भाजपा में विस्फोट की स्थिति पैदा हो गई है। चीफ इलेक्शन कमेटी की बैठक में जो 55 नाम स्वीकृत हुए थे, वो लिस्ट लीक होते ही हंगामा हो गया है। जिन को टिकट दी जा रही थी, उन्हें भी पता चल गया और जिनकी टिकटें काटी जानी थी, वो भी इससे अंजान नहीं रहे। ये लिस्ट लीक होते ही भाजपा में विवाद खड़ा हो गया है। सबसे मजेदार पहलू तो ये है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनाव क्षेत्र को लेकर ही बीजेपी दोफाड़ नजर आ रही है। सीएम और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के बीच विवाद की नौबत आ गई है। कुल मिलाकर हरियाणा में टिकट वितरण बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।
आखिर भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर नई मुसीबत कहां से आ खड़ी हुई है, ऊपर से सीएम नायब सिंह सैनी अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर हैरान हैं, उन्हें पता ही नहीं और प्रदेश अध्यक्ष ने उनका चुनाव क्षेत्र ही बदल दिया। कुल मिलाकर इस तरह की नौंटकी ने बीजेपी की हालत और पतली कर दी है, ऊपर से रविवार को जींद में हो रही रैली में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमितशाह का आना अचानक कैसिंल होने की खबर आ गई है। आखिर बीजेपी में ये हो क्या रहा है, हर कोई बौखलाया सा दिखाई दे रहा है। अहीरवाल के जिन पांच विधायकों की टिकट काटे जाने की खबर है, उन्होंने भी दिल्ली में डेरा डाल दिया है, ऊपर से बीजेपी के लिए अहीरवाल के राजा राव इंद्रजीत बड़ी मुसीबत बन गए हैं। ऐसे तमाम हालात पैदा हो गए हैं, जिससे बीजेपी का संकट हर रोज गहराता जा रहा है।
टिकट वितरण को लेकर जिन 55 नामों को सीईसी की बैठक में मंजूरी मिली, वो लिस्ट लीक होने के बाद संकट और गहरा गया है। जिन नामों को काटा गया है उन्होंने बीजेपी के लिए टेंशन पैदा कर दी है। हालांकि ये टेंशन तो अभी टिकट वितरण के समय देखने को मिल रही है, लेकिन जब बीजेपी अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में जाएगी, असली टेंशन तो तब सामने आएगी। कहीं ना कहीं विरोधी बीजेपी उम्मीदवारों को हराने के लिए मैदान में होंगे। ऐसे तमाम सवालों के बीच सबसे बड़ी खबर तो ये है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का चुनाव क्षेत्र बदल दिया और उन्हें पता ही नहीं चला। हाल ही में सैनी साहब जब करनाल में रोड शो करने के लिए गए तो पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया कि साहब आप तो लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं, ये सुनकर नायब सिंह सैनी ने तुरंत रिक्एशन दिया कि कौन कह रहा है कि मैं लाड़वा जा रहा हूं। तब पत्रकारों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बडौली इसकी घोषणा कर चुके हैं, ये सुनकर उन्होनें कहा कि बडौली कौन होते हैं उनका चुनाव क्षेत्र तय करने वाले। मैं तो करनाल से ही चुनाव लडूगां। लेकिन वहीं दूसरी ओर करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया को टिकट देने की बात सामने आ रही थी।
आपको याद होगा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल को करनाल से चुनाव लड़वाने की वजह से संजय भाटिया की टिकट काट दी गई थी, तब ये चर्चा सामने आई थी कि संजय भाटिया को करनाल से चुनाव लड़वाया जाएगा। लेकिन अब सीएम ने नई बात कहकर सभी को चौंका दिया है। आखिर बीजेपी में ये हो क्या रहा है। इन हालातों को देखकर फिलहाल कहा जा सकता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, कुछ तो गड़बड़ है। टिकट बांटने और टिकट काटने का खेल बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है। जिसकी वजह से बीजेपी की लिस्ट हर रोज लेट हो रही है, ऊपर से हरियाणा में चुनाव की तारीख टालना भी अपने आप में किसी अशुभता की ओर संकेेत कर रहा है। अब हरियाणा में एक अक्टूबर की बजाए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे। हाल फिलहाल बीजेपी को लेकर आ रहे तमाम सर्वे और सटटा बाजार की रिपोर्ट भी पार्टी हाईकमान की चिंता बढ़ाए हुए है। देखना अब ये है कि बीजेपी हाईकमान इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम को कंट्रोल करने के लिए किस तरह के कदम उठाते हैं। अब इस बारे में आपके क्या विचार है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं