नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने हरियाणा में अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का है, जिन्हें लाडवा से चुनाव लड़वाया जा रहा है, जबकि वो करनाल से लडऩा चाहते थे। फिलहाल 23 उम्मीदवारों के नाम होल्ड कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में जहां राज्य के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को समालखां से टिकट दी गई है तो वहीं पूर्व मंत्री विपुल गोयल को लंबे इंतजार के बाद फरीदाबाद से चुनाव मैदान में उतार दिया गया है, जबकि इस सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल अजय गौड़ के लिए टिकट मांग रहे थे। इनके अलावा भी इस लिस्ट में कई मंत्रियों के नाम शामिल हैं, वहीं जेजेपी से बीजेपी में आए विधायकों को भी टिकट दी गई है।
चर्चा तो ये है कि इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कई चहेतों को बाहर कर दिया गया है। फिलहाल लिस्ट में जो नाम शामिल किए गए हैं, उनमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मां शक्तिरानी शर्मा को कालका, मंत्री ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, मंत्री असीम गोयल को अंबाला शहरी से टिकट दी गई है, जबकि पहले चर्चा थी कि असीम गोयल को टिकट नहीं दी जा रही। मुलाना से संतोष सारवान, सढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से घनश्यामदास अरोडा, रादौर से श्याम सिंह राणा, शाहबाद से सुभाष कलसाना, थानेसर से मंत्री सुभाष सुधा, पेहोवा से कमलजीत सिंह, गुहला से कुलवंत बाजीगर और कलायत से कमलेश ढांडा को टिकट दे दी गई है। वहीं बात करें कैथल से लीलाराम गुर्जर, नीलोखेडी से भगवान दास कबीर पंथी, इंद्री से रामकुमार कश्यप, करनाल से जगमोहन आनंद को भी टिकट दे दी गई है। घरौंदा से हरविंद्र कल्याण, पानीपत ग्रामीण से महीपाल ढांडा, पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, इसराना से कृष्णलाल पंवार, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान पर दांव खेला गया है, वहीं रोहतक से दीपेंद्र हुडडा से चुनाव हारे पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को गोहना से टिकट दी गई है। सफीदो से रामकुमार गौतम, जींद से कृष्णलाल मिडडा, उचाना कलां से देवेंद्र अत्री को भी टिकट मिली है।
इनके अलावा जेजेपी से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट दी गई है, फतेहाबाद से डूडाराम बिश्नोई, रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुगगल, कालांवली से राजिंदर देशुजोधा और रानिया से मंत्री रणजीत सिंह की टिकट काट दी गई है और वहां से शीशपाल कंबोज को चुनाव लड़वाया जा रहा है। आदमपुर से भव्य बिश्नोई, उकलाना से जेजेपी के विधायक अनूप धानक, नारनौंद से पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हांसी से विनोद भयाना, बरवाला से रणबीर गंगवा, हिसार से कमल गुप्ता, नलवा से रणधीर पनिहार, लोहारू से मंत्री जेपी दलाल, दादरी से सुनील सांगवान, बधरा से उमेद पातुवास, भिवानी से धनयश्याम सर्राफ, तोशाम से श्रृति चौधरी, बवानीखेडा से कपूर बाल्मीकि, मेहम से दीपक हुडडा, गढी सांपला किलोई से मंजू हुडडा को टिकट दी गई है।
मंजू हुडडा का मुकाबला सीधे तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा से होगा। कलानौर से रेनू डाबला, बहादुरगढ़ से दिनेश कौशिक, बादली से ओमप्रकाश धनखड़, झज्जर से कप्तान बिरधाना,बेरी से संजय कबलाना, अटेली से राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव, नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव, कोसली से अनिल दहिना, रेवाडी से लक्ष्मण सिंह यादव, बादशाहपुर से पूर्व मंत्री नरबीर सिंह, गुरूग्राम से मुकेश शर्मा, सोहना से मंत्री संजय सिंह की टिकट काटकर उनके स्थान पर तेजपाल तंवर को टिकट दी गई है। वहीं पलवल से विधायक दीपक मंगला की टिकट काटकर गौरव गौतम पर दांव खेला गया है, जबकि पृथला से टेकचंद शर्मा, बल्लभगढ़ से मंत्री मूलचंद शर्मा और तिगांव फरीदाबाद से मौजूदा विधायक राजेश नागर को टिकट दी गई है। संभावना है कि बाकि बची हुई 23 सीटों पर जल्द ही घोषणा हो सकती है।