HomeHaryana Newsपृथला से पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेस के...

पृथला से पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेस के आवेदनकर्ता, सोनिया गांधी को भेजा पत्र

Date:

फरीदाबाद। जिले की पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया के खिलाफ कांग्रेस के कई नेता लामबंद हो गए हैं, जिन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि पृथला क्षेत्र से कुल 20 लोगों ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है, लेकिन इनमें से काफी संख्या में दावेदारों ने कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअुर्जन खडग़े सहित तमाम पदाधिकारियों को पत्र भेजकर पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को टिकट ना देने की मांग की है।

इन सभी ने सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में कहा है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में ये निर्णय लिया गया था कि जो नेता लगातार अपने क्षेत्र से दो बार चुनाव हार चुका है, उसे टिकट नहीं दी जाएगी। कांग्रेस के इस निर्णय को लेकर ही इन सभी आवेदनकर्ताओं ने सोनिया गांधी से पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को टिकट ना देने की मांग की है। इस पत्र पर जिन नेताओं ने अपने साईन किए हैं, उनमें दस लोगों के हस्ताक्षर हैं। इनमें प्रमुख तौर पर राकेश तंवर, वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पांचाल, हेम डागर, पवन रावत, डा.नीता मान, सतबीर डागर, रेखा चौधरी, रेनू तंवर और एक अन्य का नाम शामिल है। देखना अब ये है कि इस पत्र पर कांग्रेस हाईकमान का निर्णय क्या रहता है।

Related articles:

अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन किया।

फरीदाबाद ।  वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री...

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, विपुल गोयल के लिए मांगी वोट

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपुल गोयल के...

कमल का बटन दबाकर विपुल को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें : अमन गोयल

फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव का अंतिम दौर आ रहा है...

मानव रचना ने जापान से मिलाए हाथ, विकसित भारत के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

फरीदाबाद । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड...

फरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव महेंद्र कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद। फरीदाबाद विस क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को...

Latest courses: