फरीदाबाद। पूर्व मंत्री विपुल गोयल को ओल्ड फरीदाबाद से बीजेपी की टिकट मिलने के बाद से अब चर्चा ये चल निकली है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन में ये सीट आप के खाते में जा रही है, जिसके बाद गोयल खेमे में खुशी की लहर देखी जाने लगी थी, लेकिन अब ये खुशी हवा में छूमंतर हो गई है, क्योंकि कांग्रेस और आप के बीच फिलहाल गठबंधन को लेकर जहां सीटों का बंटवारा तय नहीं हो पा रहा है, वहीं कांग्रेस ने ओल्ड फरीदाबाद सीट अपने पास ही रखने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद ये भी तय हो गया है कि बीजेपी के विपुल गोयल और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार लखन सिंगला के बीच ही जोरदार मुकाबला होने जा रहा है।
जबकि आप के खाते में ये सीट जाने की खबर के बाद विपुल गोयल खेमा एकतरफा चुनाव जीतने का जश्र मनाने लगा था, लेकिन उनकी ये खुशी अब मायूसी में बदलती दिखाई देने लगी है। कांग्रेस नेता लखन सिंगला को टिकट मिलने की खबर के बाद कांग्रेस वर्करों स्थानीय मतदाताओं में भी उत्साह देखा जाने लगा है। यदि मौजूदा राजनैतिक समीकरणों को देखा जाए तो बीजेपी ने अपने सर्वे में ये देख लिया था कि ओल्ड फरीदाबाद सीट पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार लखन सिंगला भारी पड़ सकते हैं, जिसके बाद बीजेपी ने यूटर्न लेते हुए अपने मौजूदा विधायक नरेंद्र गुप्ता की टिकट काटकर विपुल गोयल पर दांव खेल दिया। लेकिन अब ओल्ड फरीदाबाद में जब से आम आदमी पार्टी को टिकट ना देने की बात साफ हुई है, तब से विपुल गोयल खेमा परेशान होने लगा है।
कांग्रेस ने लखन सिंगला के नाम पर मोहर लगा दी है और वो अपने चुनावी अभियान में भी जुट गए हैं। ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के चप्पे चप्पे में लखन सिंगला ने अपना जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है और लोग उनसे भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। लखन सिंगला ने कहा कि बीजेपी ने घबराकर अपने मौजूदा विधायक की टिकट काट दी और एक ऐसे नेता पर दांव खेल दिया, जिसके गुब्बारे की हवा निकलने वाली है। लखन सिंगला ने कहा कि विपुल गोयल केवल चुनावी ड्रामा कर सकते हैं, लेकिन असल में उनका जनाधार नहीं है। टिकट मिलने के बाद विपुल गोयल को बधाई देने वाले लोगों में ओल्ड फरीदाबाद के लोगों की संख्या ना के बराबर थी, जबकि बाहर से लोगों को बुलाकर भारी भीड़ दिखाई गई, ताकि क्षेत्र के मतदाताओं को गुमराह किया जा सके। लखन सिंगला ने कहा कि आने वाले दिनों में वो विपुल गोयल के कारनामों की ऐसी पोल खोलेंगे, जिसे सुनकर लोगों की पैरों तले से जमीन निकल जाएगी।