Homecitymail Specialधर्मसंकट में सांसद नवीन जिदंल, मां और बीजेपी में से किसे चुनेंगे...

धर्मसंकट में सांसद नवीन जिदंल, मां और बीजेपी में से किसे चुनेंगे जनता की है नजर

Date:

हिसार। लगता है कि बीजेपी के रंग में रंग चुके भाजपा सांसद अब अपने परिवार के खिलाफ भी सडक़ों पर उतर कर वोट मांगेंगे। मां निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं तो बेटे के गले में भगवा पटटा है। अब बेटे को इन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। एक तरफ परिवार है तो दूसरी तरफ पार्टी। दो पाटों में बुरी तरह से फंसे हरियाणा के कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल धर्म सँकट में फंस गए हैं। फिलहाल इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए नवीन जिदंल को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा।

आपको बता दें कि देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल जिदंल समूह की चेयरमैन सावित्री जिदंल एक बार फिर से विधानसभा चुनावों मेें अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपना क्षेत्र चुना है हिसार। जहां से उन्होंने निर्दलीय ताल ठोंक दी है। हालांकि पहले सावित्री जिदंल बीजेपी से टिकट मांग रही थीं, लेकिन बीजेपी ने उनकी बजाए अपने मौजूदा विधायक और मंत्री डा.कमल गुप्ता पर दोबारा से दांव खेल दिया और सावित्री जिदंल को टिकट नहीं दिया। बीजेपी द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस में अपनी मां के लिए टिकट का जुगाड़ किया। दरअसल आपको पता ही होगा कि नवीन जिंदल और उनका परिवार कांग्रेस का पुराना वफादार रहा है और उनके कांग्रेस हाईकमान से अच्छे खासे संबंध हैं। अपने संबंधों को भुनाते हुए नवीन जिंदल ने किसी तरह से हिसार से अपनी मां का टिकट कांग्रेस से लगभग फाईनल करवा लिया। लेकिन इस बीच ये खबर बीजेपी तक पहुंच गई और फिर वहीं खेल शुरू हुआ।

बीजेपी के चाणक्य ने नवीन जिदंल को फोन लगाया और सीधी भाषा में उन्हें समझाया कि कांग्रेस से टिकट लेना महंगा पड़ सकता है, हां ये जरूर हो सकता है कि उनकी माताजी निर्दलीय चुनाव लड़ लें, इस पर उन्हें कोई एतराज नहींं , बीजेपी चाणक्य के सख्त लहजे में आए फोन को सुनते ही सांसद महोदय को पसीने आ गए और टिकट लेने हिसार से दिल्ली रवाना हुई अपनी माताजी को उन्होंने बीच रास्ते से ही बुला लिया। अब माताजी ने निर्दलीय चुनाव ठोंक दी है, लेकिन इसका फायदा भी सीधे तौर पर बीजेपी को ही मिलेगा। माताजी चुनाव जीतें या फिर बीजेपी प्रत्याशी, दोनों हाथों में ही उनके लडडू हैं। लेकिन असल दिक्कत फिलहाल सांसद महोदय के सामने हैं कि वो बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे या फिर अपनी मां का। ये देखने वाली बात होगी। अब आप इस पूरे एसिपोड पर क्या कहेंगे, कमेंट बाक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय...

Latest courses: