Homecitymail Specialलखन सिंगला के पक्ष में आया पंजाबी समाज, ओल्ड फरीदाबाद में वोट...

लखन सिंगला के पक्ष में आया पंजाबी समाज, ओल्ड फरीदाबाद में वोट मांगने आ रहे भूपेंद्र हुडडा

Date:

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद की सीट पर अब बड़ा पलटफेर होने जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा अपने चहेते उम्मीदवार लखन सिंगला के पक्ष में ना केवल पंजाबी सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं, बल्कि देश के गृहमंत्री अमितशाह को उनकी भाषा में जवाब भी देंगे। आपको याद होगा कि हाल ही में अमितशाह फरीदाबाद में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने दस साल के बीजेपी शासन के बावजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा को ही चैलेंज दे दिया। शाह ने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुडडा फरीदाबाद के किसी भी चौराहे पर आकर फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल से चर्चा कर लें कि किसने कितना विकास करवाया है।

हालांकि शाह ये बताना भूल गए कि बीजेपी के दस साल के शासन काल में आज भी फरीदाबाद में विकास के नाम पर टूटी सडक़ें, गंदगी के ढेर, सीवर से निकलता गंदा पानी, सडक़ों पर अवारा पशु और चारों ओर सडक़ जाम का तोहफा उनकी सरकार ने ही जनता को दिया है। शाह लोगों को ये बताना भी भूल गए कि बीजेपी सरकार में ही फरीदाबाद पूरे देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर का मैडल हासिल कर चुका है। लेकिन अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए शाह ने विपुल गोयल को पूर्व सीएम को चुनौती देने के लिए खड़ा कर दिया।

लेकिन अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 15 स्थित कम्युूनिटी सेंटर में कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के पक्ष में पंजाबी समाज से वोट की अपील करने आ रहे हैं। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुडडा अपने संबोधन के जरिए अमितशाह की चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और उनके दस साल के विकास कार्य का जवाब भी दे सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाबी सभा का आयोजन शहर के वरिष्ठतम पंजाबी नेता वासुदेव सलूजा द्वारा किया जा रहा है। श्री सलूजा का पंजाबी समाज में अच्छा खासा प्रभाव है और लखन सिंगला को इसका सीधा लाभ मिलने जा रहा है। 24 सितंबर को श्री हुडडा सैक्टर 15 मार्केट के कम्यूनिटी सेंटर में पंजाबी समाज से वोट की अपील करने आ रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला का प्रचार अभियान जोरदार तरीके से रंगत ले चुका है और उन्हें चारों ओर से समर्थन भी मिल रहा है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुडडा के फरीदाबाद में आने से लखन सिंगला सहित कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को बढ़त मिलना तय है।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय...

Latest courses: