फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर और उनके बेटे देवेंद्र चौधरी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के चुनाव की कमान संभालने के बाद से अब उनका चुनाव रफ्तार पकडऩे लगा है। श्री गुर्जर और उनके बेटे देवेंद्र चौधरी ने धनेश अदलक्खा का चुनाव संभालते ही पार्टी के तमाम विरोध करने वाले नेता एक अब मंच पर जुटने लगे हैं। इससे बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के हौँसले बुलंदी पर हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से लेकर जिलाध्यक्ष राज वोहरा, नगर निगम में बीजेपी के पार्षद रहे मनोज नासवा, सतीश कुमार, जसवंत सिंह , बीजेपी की टिकट के प्रबल दावेदार रहे राजन मथुरेजा, राधेश्याम भाटिया, साहिल अरोड़ा सहित मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, गुर्जर नेता धर्मवीर भड़ाना और हरेंद्र भड़ाना ने धनेश अदलक्खा का चुनाव अपने हाथों में संभाल लिया है।
इसके बाद से ये सभी नेता अब खुलकर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के दावे करने लगे हैं। आपको बता दें कि टिकट वितरण के बाद धनेश अदलक्खा का पार्टी के भीतर विरोध होने लगा था। कुछ समय तक अदलक्खा को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे ही उनके चुनाव की कमान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और देवेंद्र चौधरी ने संभाली तो बीजेपी नेताओं का विरोध फुस्स होता चला गया। अब नौबत ये आ गई है कि धनेश अदलक्खा का प्रचार पूरी रफ्तार पकड़ चुका है और बीजेपी के तमाम नेता उनके साथ आ खड़े हुए हैं। धनेश अदलक्खा का दावा है कि अब वो बडख़ल क्षेत्र के सभी हलकों को कवर कर चुके हैं और उन्हें एकतरफा समर्थन मिला रहा है। अदलक्खा ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वो बडख़ल क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, इसके बाद जिले में बीजेपी की प्रचंड लहर चलेगी और सभी प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।