Homecitymail Specialबडख़ल में मान गए सभी रूठे , मंत्री के कमान संभालते ही...

बडख़ल में मान गए सभी रूठे , मंत्री के कमान संभालते ही रफ्तार पकड़ गया अदलक्खा का चुनाव

Date:

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कृष्ण्पाल गुर्जर और उनके बेटे देवेंद्र चौधरी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के चुनाव की कमान संभालने के बाद से अब उनका चुनाव रफ्तार पकडऩे लगा है। श्री गुर्जर और उनके बेटे देवेंद्र चौधरी ने धनेश अदलक्खा का चुनाव संभालते ही पार्टी के तमाम विरोध करने वाले नेता एक अब मंच पर जुटने लगे हैं। इससे बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के हौँसले बुलंदी पर हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से लेकर जिलाध्यक्ष राज वोहरा, नगर निगम में बीजेपी के पार्षद रहे मनोज नासवा, सतीश कुमार, जसवंत सिंह , बीजेपी की टिकट के प्रबल दावेदार रहे राजन मथुरेजा, राधेश्याम भाटिया, साहिल अरोड़ा सहित  मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, गुर्जर नेता धर्मवीर भड़ाना और हरेंद्र भड़ाना ने धनेश अदलक्खा का चुनाव अपने हाथों में संभाल लिया है।

इसके बाद से ये सभी नेता अब खुलकर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के दावे करने लगे हैं। आपको बता दें कि टिकट वितरण के बाद धनेश अदलक्खा का पार्टी के भीतर विरोध होने लगा था। कुछ समय तक अदलक्खा को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे ही उनके चुनाव की कमान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और देवेंद्र चौधरी ने संभाली तो बीजेपी नेताओं का विरोध फुस्स होता चला गया। अब नौबत ये आ गई है कि धनेश अदलक्खा का प्रचार पूरी रफ्तार पकड़ चुका है और बीजेपी के तमाम नेता उनके साथ आ खड़े हुए हैं। धनेश अदलक्खा का दावा है कि अब वो बडख़ल क्षेत्र के सभी हलकों को कवर कर चुके हैं और उन्हें एकतरफा समर्थन मिला रहा है। अदलक्खा ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वो बडख़ल क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, इसके बाद जिले में बीजेपी की प्रचंड लहर चलेगी और सभी प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय...

Latest courses: