HomeHaryana Newsफरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव...

फरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव महेंद्र कांग्रेस में शामिल

Date:


फरीदाबाद। 
फरीदाबाद विस क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू ठाकुर (जैजू) ने अपने समर्थकों सहित भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। ओल्ड फरीदाबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए जैजू ठाकुर, दलित नेता दीन दयाल गौतम, पूर्व पार्षद राव महेंद्र व अन्य लोगों का कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिलाया जाएगा। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि आज भाजपा पार्टी में भगदड़ सी मची हुई है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है, पांच अक्टूबर आएगी, भाजपा जाएगी और कांग्रेस सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और सभी को साथ लेकर फरीदाबाद क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। वहीं कांग्रेस में शामिल हुए जैजू ठाकुर ने कहा कि वह 22 सालों से भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही के रुप में काम कर रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनावों में भाजपा से भीतरघात करने वाले नेताओं को पार्टी ने विधानसभा में उम्मीदवार बनाकर उतार दिया, जबकि फरीदाबाद की नौ सीटों में से किसी भी राजपूत समाज को टिकट नहीं दिया। पार्टी के इस निर्णय से वह बहुत आहत हुए और इसलिए वह आज अपने समर्थकों सहित भाजपा से दूर हो गए। वहीं दीन दयाल गौतम और पूर्व पार्षद राव महेंद्र ने कहा कि लखन सिंगला छत्तीस बिरादरी का सम्मान करते है और पिछले तीस सालों से एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा कर रहे है इसलिए अब वह कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के समर्थन में घर-घर वोट मांंगेगे और लखन सिंगला को यहां से भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे।

Related articles:

अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन किया।

फरीदाबाद ।  वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री...

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, विपुल गोयल के लिए मांगी वोट

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपुल गोयल के...

कमल का बटन दबाकर विपुल को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें : अमन गोयल

फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव का अंतिम दौर आ रहा है...

मानव रचना ने जापान से मिलाए हाथ, विकसित भारत के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

फरीदाबाद । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड...

कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापारियों को दिलाएंगे ‘इंस्पेक्टरी राज’ से मुक्ति : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला...

Latest courses: