फरीदाबाद। फरीदाबाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर कपूर ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस को ज्वाइंन कर लिया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की मौजूदगी में श्री कपूर कांग्रेस का पटका पहनने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई और उनसे अनुमति भी ली। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, उनके बड़े बेटे विवेक प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ श्याम सुंदर कपूर के निवास पर पहुंंचे और उन्हें अपने साथ भूपेंद्र सिंह हुडडा के मंच पर लेकर गए। माना जा रहा है कि श्री कपूर के बीजेपी छोडऩे और कांग्रेस में शामिल होने से कांगे्रस प्रत्याशी विजय प्रताप को पंजाबी बेल्ट में बड़ा लाभ होगा।
बडख़ल क्षेत्र का पंजाबी समुदाय इन चुनावों में दो भागों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। एक पलड़े में कांग्रेस तो दूसरे पलड़े में बीजेपी सवार है। लेकिन श्री कपूर के कांग्रेस में आने से विजय प्रताप का चुनाव प्रचार अभियान मजबूत होगा। आपको बता दें कि श्याम सुंदर कपूर पूर्व सीएम बंसीलाल सरकार में कददावर नेता माने जाते थे। हरियाणा विकास पार्टी की सरकार में श्री कपूर की तूती बोलती थी और उन्हें बंसीलाल का राईट हैंड माना जाता था। विधायक व मंत्रियों से ज्यादा पावर श्री कपूर के पास थी। लेकिन अब वो फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप और कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने श्री कपूर का स्वागत किया है और कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर पंजाबी बिरादरी को भरपूर मान सम्मान दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा का कहना है कि कपूर के बीजेपी छोडऩे से उन्हें कोई नुक्सान नहीं है बल्कि उन्हें इसका लाभ ही मिल रहा है। बीजेपी छोडऩे के निर्णय के बाद पूरी बिरादरी ने श्याम सुंदर कपूर को अलग थलग कर दिया है और उनके निर्णय का विरोध किया है। कपूर के पास अब इतने लोग नहीं रहे, जिसका बीजेपी को नुक्सान होता। धनेश अदलक्खा ने कहा कि कपूर के जाने से बीजेपी को बड़ा लाभ होगा, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को ऐसे लोगों की बिल्कुल जरूरत नहीं है, जोकि अपने निष्ठा को त्यागकर हर चुनावों में दल बदलते रहें और ऐसे दल बदलने वालों के साथ लोग भी अधिक दिनों तक नहीं टिकते। अब श्याम सुंदर कपूर के पल्ले कुछ नहीं रहा, वो अपने घर में भी अकेले रह गए हैं। हर रोज वो बीजेपी को धमकाते थे,लेकिन अब पार्टी का उनसे पल्ला छूट गया। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि ऐसे दल बदलने वाले लोगों की बीजेपी में कोई जगह नहीं है। धनेश अदलक्खा ने कहा कि जो भी लोग बीजेपी छोडक़र जाना चाहते हैं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं और भारी बहुमत से चुनाव भी जीतेंगे।