Homecitymail Specialबडख़ल में बीजेपी प्रत्याशी से नाराज हुई मियांवाली बिरादरी, जो लोगों के...

बडख़ल में बीजेपी प्रत्याशी से नाराज हुई मियांवाली बिरादरी, जो लोगों के फोन ना उठाए वो कैसा नेता:कपूर

Date:

फरीदाबाद। बडख़ल क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा द्वारा मियांवाली बिरादरी के बड़े नेता श्याम सुंदर कपूर के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। श्री कपूर के खिलाफ अपशब्द बोलने पर मियांवाली बिरादरी ने बीजेपी प्रत्याशी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। आपको बता दें कि श्याम सुंदर कपूर बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ मियांवाली बिरादरी के प्रमुख लोगों में शामिल हैं। श्री कपूर बडख़ल क्षेत्र से बीजेपी की टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी जगह बीजेपी ने पैराशूट उम्मीदवार धनेश अदलक्खा को टिकट दे दी। इससे नाराज होकर श्री कपूर ने बीजेपी छोडक़र कांग्रेस ज्वाइंन कर ली और विजय प्रताप को जिताने का अभियान शुरू कर दिया। श्री कपूर के कांग्रेस में जाते ही बीजेपी उम्मीदवार धनेश अदलक्खा ने उन पर तीखे हमले बोल दिए। अदलक्खा ने ये कहकर सभी को चौंका दिया कि मियांवाली बिरादरी में श्याम सुंदर कपूर अलग थलग पड़ गए हैं और उन्होंने ये भी कहा कि कपूर के जाने से बीजेपी को नुक्सान की बजाए लाभ होगा।

अदलक्खा के इस बयान ने मियांवाली बिरादरी में हडकंप मचा दिया और उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लिया। मियांवाली बिरादरी ने अदलक्खा के बयान पर नाराजगी जता दी। जबकि दूसरी ओर जब श्याम सुंदर कपूर कांग्रेस में शामिल होने गए तो मियांवाली बिरादरी की अधिकांश प्रमुख हस्तियां भी उनके साथ थीं। मियांवाली बिरादरी में एकजुटता दिखाई दी, जिसका नुक्सान अब बीजेपी उम्मीदवार को होता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि श्री कपूर के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी भी मियांवाली बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। अदलक्खा द्वारा दिए गए इस बयान से पहले मियांवाली बिरादरी बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रही थी, लेकिन इस बयान के बाद बिरादरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। श्री कपूर का कहना है कि वो अपनी बिरादरी को अपने सिर का ताज समझते हैं, उनकी बिरादरी ने हर सुख दुख में उनका साथ दिया है। जिसका अहसान वो जीवन भर नहीं उतार सकते।

श्री कपूर ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा स्वार्थी और बडख़ल क्षेत्र में अपनी बिरादरी का मिसयूज करना चाहते हैं। लेकिन उनकी बिरादरी के सभी लोग बेहद ही समझदार हैं, जिसकी वजह से ही अब अदलक्खा से दूरी बनानी शुरू कर दी है। श्री कपूर ने कहा कि अदलक्खा बेहद ही मतलबी और स्वार्थी हैं और उनका इतिहास सभी को पता है, जब उनका मतलब निकल जाता है तो वो लोगों के फोन तक नहीं उठाते। ऐसे में चुनावों के बाद वो ना केवल बडख़ल क्षेत्र के मतदाताओं बल्कि अपनी बिरादरी के लोगों का फोन उठाना भी बंद कर देंगे। इसलिए वो बडख़ल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे स्वार्थी और मौका परस्त लोगों से सावधान रहें।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय...

Latest courses: