हरियाणा चुनावों में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। अपनी कार्यप्रणाली और भाषणों की चुनावों में जमकर चर्चाओं हो रही है। हाल ही में हिसार में मनोहर लाल के सामने एक युवक के विरोध का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में युवक ने हिसार के बीजेपी प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता को जब हारा हुआ बताया तो मनोहर लाल जी बुरी तरह से भडक़ गए और उन्होंने इस युवक को पुलिस से कहकर बाहर करवा दिया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाए हुए हैं। इससे पहले भी आपने कई मौकों पर मनोहर लाल जी को अपने अहंकार का परिचय देते हुए देखा होगा। तो चलिए एक बार फिर से आपको वो वायरल वीडियो दिखाते हैं। दोस्तोंं नमस्कार मैं हूं संजय कपूर और आप देख रहे हैं सिटीमेल न्यूज
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर जमकर हमला बोला है। किसानों पर दिए गए बयान की भी चर्चा करेंगे, लेकिन इससे पहले आपको पूर्व सीएम के वो तमाम वायरल वीडियो भी दिखाते हैं, जिन्हें लेकर विपक्ष ने उनकी जमकर आलोचना की थी।
तो पहला वीडियो उस सभा का है, जब तब के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चांदी का मुकुट पहनाया जा रहा था तो वो बुरी तरह से विफर गए और उन्होंने हाथ में फरसा लेकर अपनी ही पार्टी के नेता से कहा कि गर्दन काट दूगां तेरी तो चलिए पहले आपको भी ये वीडियो दिखाते हैं। तो देखा आपने किस तरह से मनोहर लाल को अचानक से गुस्सा आ गया। हालांकि ये वाीडियो पांच साल पुराना है, लेकिन हिसार की छोटी सी चुनावी सभा में जब इस युवक के विरोध और उस पर मनोहर लाल के गुस्सा होने का वीडियो सामने आया तो फिर उनके गर्दन काटने वाले वीडियो की भी याद आ गई। इसी तरह से सीएम रहते हुए समय का एक और वीडियो भी मनोहर लाल के व्यवहार का साक्षी बना, जब एक युवक उनके साथ सेल्फी लेने लगा तो वो आपे से बाहर हो गए। तब मनोहर लाल ने युवक को ना केवल बुरी तरह से डांट दिया, बल्कि उसका फोन लेकर जमीन पर दे मारा। वहीं पंचकूला के सरकारी कॉलेज का एक और वीडियो भी आपको दिखाते हैं, जब कुछ स्टुडेंट मनोहर लाल से मिलने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गर्मागर्म बहस हो गई। ये वीडियो भी करीब करीब 6 साल पुराना है। आप भी देंखे कि किस तरह से सीएम पद पर रहते हुए मनोहर लाल जी इन छात्रों से बहस कर रहे हैं। तो देखा आपने ये वीडियो भी अपने आप में बहुत कुछ कह रही है।
हालांकि इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पर मेहरबान रहे और लगातार आज तक मनोहरलाल पर प्यार लुटाते आ रहे हैं। साढे नौ साल बाद उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाया तो फिर केंद्र की शानदार गददी पर भी बिठा दिया। हालांकि बीजेपी ने मनोहर लाल को ऐसी ही हरकतों की वजह से मुख्यमंत्री के पद से हटाया था। उनके खिलाफ हरियाणा में विरोध की लहर इतनी ज्यादा हो गई कि यदि उनके नेतृत्व में चुनाव होता तो फिर बीजेपी को सिंगल अंक पर ही सिमटना पड़ जाता। हालांकि नायब सिंह सैनी ने अपने छोटे से कार्यकाल में जितने भी काम किए, उससे बीजेपी प्रत्याशी कहीं ना कहीं चुनावी माहौल में राहत महसूस कर रहे हैं, जबकि मनोहर लाल को उनके व्यवहार और विरोध की वजह से तमाम बड़ी सभाओं से दूर रखा जा रहा है। वो जब भी किसी सभा में जाते हैं तो कोई ना कोई बखेड़ा जरूर हो खड़ा हो जाता है। हिसार में बीजेपी प्रत्याशी की छोटी सी सभा इसका जीता जागता उदाहरण है।
लेकिन एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपनी आदत के अनुसार किसानों को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। हरियाणा में चुनावी सभाओं की शुरूआत करते ही मनोहर लाल अपने व्यवहार की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं। हिसार में विवाद होते ही एक बार फिर से मनोहर लाल ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सीधे तौर पर कहा कि शंभू बार्डर पर बैठे लोग किसान नहीं बल्कि किसानों का मुखौटा पहने हुए हैं। दोस्तों अब आपको ये तो पता ही होगा कि लोकसभा चुनावों में हरियाणा में बीजेपी को दस में से पांच सीटों पर नुक्सान झेलना पड़ा है। इस हार में सीधे तौर पर सूबे के किसानों की प्रमुख भूमिका रही है। किसानों के विरोध की वजह से बीजेपी को बड़ा नुक्सान झेलना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद मनोहर लाल आज भी किसानों पर जमकर हमलावर हो रहे हैं। मनोहर लाल के बयानों और व्यवहार को देखकर ऐसा लगता है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की हार से सबक नहीं लिया। मनोहर लाल लगातार किसानों पर हमलावर हैं और इसका जीता जागता प्रमाण एक बार फिर से एक देखने को मिला। तो चलिए आपको भी वो वीडियो दिखाते हैं, जिसमें मनोहर लाल ने किसानों पर चुटकी ली। उन्होंने एक बार फिर से तीन कृषि कानूनों की वकालत करते हुए सीधे तौर पर प्रदर्शनकारी किसानों को मुखौटा बताया। माना जा रहा है कि ऐन विधानसभा चुनावों में मनोहर लाल का ये बयान कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए घातक साबित हो सकता है। दोस्तों अब आप पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के व्यवहार और बयानों को लेकर क्या प्रतिक्रिया देंगे आपसे अनुरोध है कि अपने विचारों को कमेंट बाक्स के माध्यम से सभी तक पहुंंचाएं।
मनोहर लाल ने कहा ये किसान नहीं मुखौटा हैं देंखे पूर्व सीएम के तमाम वायरल वीडियो
Date: