Homecitymail Specialकांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

Date:

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपना विजय संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें सर्वप्रथम बिरादरी द्वारा भव्य दशहरा पर्व का आयोजन धूमधाम से किए जाने को प्रमुखता दी गई। इसके अलावा फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी व अन्य पोर्टलों के नाम पर मचाई जा रही लूट से जनता को मुक्ति दिलवाना, बडख़ल में प्रवासी तथा पंजाबी भवन की स्थापना एवं बडख़ल को सीवरमुक्त, गड्ढामुक्त, जलभराव तथा कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद बनाना शामिल है। जारी किए गए विजय संकल्प पत्र में फरीदाबाद वासियों को टोल एवं जाम से मुक्ति दिलवाना, फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो की कनेक्टिविटी, नाहर सिंह स्टेडियम का नवनिर्माण एवं स्पोर्टस सिटी की स्थापना किया जाना शामिल है। विजय प्रताप द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में शहर के बीके अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना कर रेफर मुक्त फरीदाबाद बनाना, डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा स्कूलों का नवीनीकरण शामिल है।
इसके अलावा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवन तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की स्थापना की जाएगी। विजय संकल्प पत्र में महिला, वृद्धों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करके भय मुक्त फरीदाबाद बनाना एवं गौवंश का संरक्षण तथा बंदर, कुत्तों सहित अन्य आवारा पशुओं की समस्या से शहर को छुटकारा दिलवान शामिल है। विजय संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें तभी संभव हो पाएंगी, जब आप कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रताप को विजयी बनाएंगे।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार...

मनोहर लाल ने कहा ये किसान नहीं मुखौटा हैं देंखे पूर्व सीएम के तमाम वायरल वीडियो

हरियाणा चुनावों में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर...

Latest courses: