Homecitymail Specialकांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन...

कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों का किया जाएगा भरपूर विकास : लखन सिंगला

Date:

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला का क्षेत्र की कालोनियों इंद्रा कालोनी, संत नगर, बसेलवा कालोनी, पदम नगर आदि में लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हेें एकजुट होकर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। कालोनियों में आयोजित सभाओं में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिदंाबाद, लखन सिंगला जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। लोगों के मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित लखन सिंगला ने कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार से उनकी सभाओं में लोगों का हजूम उमड़ रहा है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा जा रही है और कांगे्रस आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कालोनियों को बसाने का काम किया है, उनमें रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की पहल की है, लेकिन भाजपा सरकार के पिछले दस सालों में कालोनियां विकास से महरूम रही। श्री सिंगला ने कहा कि अपने क्षेत्र की कालोनियों की दुर्दशा देखकर उनका दिल रोता है, ऐसी कोई कालोनी नहीं, जहां सीवरेज का गंदा पानी न भरा हो, कीचड़ न हो, गंदगी न हो, पीने के पानी की कमी न हो, बिजली की अस्त-व्यस्त तारें न हो, बरसातों में तो इन कालोनियों में दो से चार फुट तक पानी भर जाता और लोगों के घरों तक पहुंच जाता है, जिससे उनका जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता था, लेकिन किसी भी भाजपा जनप्रतिनिधि ने इन लोगों की सुध नहीं ली। हमेशा इन्हें वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया,

लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपने अपना आर्शीवाद दिया तो कालोनियों में लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और यहां रहने वाले गरीब लोगों को कांग्रेस सरकार बनने पर रोजगार दिया जाएगा ताकि इन लोगों को भी उन्नत समाज की धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह भाजपाईयों के झूठे प्रलोभनो में न आए और हरियाणा में बन रही कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन देकर मजबूत सरकार चुनने का काम करे।

Related articles:

हार के बावजूद बडख़ल क्षेत्र में दिखाई दिया विजय प्रताप का जलवा, लंका दहन में बनें चीफ गेस्ट

फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को बेशक जबरन चुनाव...

बडख़ल में विजय आपके द्वार में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने दिया खुला समर्थन

फरीदाबाद।  बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम...

मोदी, योगी और गुर्जर के आर्शीवाद से बडख़ल में तीसरी बार खिलने जा रहा है कमल, धनेश अदलक्खा

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता...

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने बताया कैसे होगा बडख़ल का विकास, खुद का रोडमैप किया तैयार

फरीदाबाद । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय...

मनोहर लाल ने कहा ये किसान नहीं मुखौटा हैं देंखे पूर्व सीएम के तमाम वायरल वीडियो

हरियाणा चुनावों में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर...

Latest courses: