फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा में मुकाबला हर रोज रोचक होता जा रहा है। कछुए की चाल से प्रतिदिन बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा की रफ्तार बढ़ती जा रही है। दरअसल अदलक्खा के चुनाव की कमान जब से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संभाली है, तब से उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है। यही वजह है कि अब बडख़ल क्षेत्र में चुनाव की सीधी लड़ाई श्री गुर्जर खुद लड़ रहे हैं। इसका नतीजा ये है कि बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा का काफिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। पूर्व विधायक चंदर भाटिया और उनके बड़े भाई वैष्णोदेवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने भी बीजेपी प्रत्याशी के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इसका लाभ बीजेपी को मिलना तय है। वहीं हर रोज श्री गुर्जर अपने प्रत्याशी के लिए जनसभाओं को आयोजन कर रहे हैं। भड़ानापुरी में गुर्जर के मोर्चा संभालते ही अब गुर्जर बिरादरी का झुकाव भी बीजेपी प्रत्याशी के प्रति साफ दिखाई दे रहा है। चुनावों में इसका लाभ बीजेपी को मिलना तय है।
इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की बडख़ल क्षेत्र में आयोजित हुई जनसभा ने बीजेपी प्रत्याशी के हौंसले और बुलंद कर दिए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद तो जिले की सभी छ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को एकतरफा समर्थन मिलता दिखाई देने लगा है। वहीं बडख़ल क्षेत्र की शिवदुर्गा विहार में भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन के आते ही बीजेपी प्रत्याशी को बड़ा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। आपको ये भी बता दें कि फरीदाबाद में बीजेपी के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बाद तो अदलक्खा सहित सभी प्रत्याशियों को बड़ा लाभ मिलना तय है। बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने कहा कि बडख़ल का चुनाव अब बीजेपी के पक्ष में झुक गया है और आने वाली पांच तारीख को ये भी तय हो जाएगा कि बीजेपी एक बार फिर से बडख़ल में कमल खिलाने जा रही है। यानि कि तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी और बडख़ल सहित समूचे फरीदाबाद जिले का भरपूर विकास होगा।