HomeHaryana Newsअग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन...

अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती, 101 थालियों से वंदन किया।

Date:

फरीदाबाद ।  वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती पर 101 थालियों से महाआरती कर अग्रसेन जी का पूजन/वंदन किया। सेक्टर 28 के रघुनाथ मन्दिर परिसर में श्री अग्रसेन जी के विशाल चित्र के समक्ष समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एकत्रित सैकेंडों वैश्य अग्रवाल जनों ने प्रातः 6 बजे पहुंच कर अग्रसेन जी के भजनों पर नाच गाकर हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई।
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी धन कुमार जैन ने अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के क्षत्रिय वंश के कहे जाने वाले अग्रसेन जी के सिंद्धांत एवं आदर्श आज भी उतने ही प्रसांगिक हैं।आज सर्वत्र कहे जा रहे नारे सबका साथ सबका विकास सूत्र को अग्रसेन जी ने 5149 वर्ष पहले ही अपने राज्य में धारण कर लिया था। अग्रसेन जी के सुसंस्कारों का अनुसरण करते हुए ही आज वैश्य समाज मे समानता, समाजवाद,अहिंसा एवं समाज सेवा की भावना सर्वव्यापी है। मंच संचालन करते हुए महासचिव बी आर सिंगला ने कहा कि अग्रकुल में जन्म लेना हम सब का परम सौभाग्य है।
इस अवसर पर ध्वनिमत से पारित दो प्रस्तावों में मांग की गई कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन किया जाए दूसरा पुरानी दिल्ली में स्थापित  प्राचीन धरोहर उग्रसेन बावड़ी के नाम को सही कर अग्रसेन बावड़ी अंकित किया जाए।सिंगला ने आगे कहा कि वर्ष 1993 में स्थापित 900 सदस्यों वाला हमारा यह वैश्य संगठन आज पूरे महानगर में निरन्तर व सबसे सक्रिय संगठन के नाते जाना जाता है।महाआरती के कार्यक्रम में विनेश अग्रवाल, बी आर सिंगला, बलराज गुप्ता, दीप चन्द गुप्ता,सुधा गुप्ता,अर्पण गुप्ता,सुमन सिंगला, नीना अग्रवाल,सीमा गर्ग,,बनवारी लाल गोयल,टी पी माहेश्वरी,डी के माहेश्वरी,पी डी गर्ग,पवन गोयल,श्याम सुंदर बागला,बाल कृष्ण मंगला,अम्बरीष गोयल,प्रवीन सिंगला,कपिल गर्ग,डी के जैन,मनमोहन सोमानी, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता,आई सी गुप्ता,उमेश गोयल,नरेश सिंघल,आदि आदि सम्मिलित हुए।

Related articles:

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो, विपुल गोयल के लिए मांगी वोट

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपुल गोयल के...

कमल का बटन दबाकर विपुल को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करें : अमन गोयल

फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव का अंतिम दौर आ रहा है...

मानव रचना ने जापान से मिलाए हाथ, विकसित भारत के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

फरीदाबाद । मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड...

फरीदाबाद में भाजपा को झटका, जैजू ठाकुर, दीन दयाल गौतम, राव महेंद्र कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद। फरीदाबाद विस क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को...

कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापारियों को दिलाएंगे ‘इंस्पेक्टरी राज’ से मुक्ति : लखन सिंगला

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला...

Latest courses: